Move to Jagran APP

Kasthuri Shankar: तेलुगु समुदाय पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर गिरफ्तार

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर का तेलुगु समुदाय पर दिया विवादित बयान उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए अभिनेत्री कस्तूरी शंकर को शनिवार को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। हिंदू मक्कल काची के एक कार्यक्रम में साउथ की मशहूर अभिनेत्री कस्तूरी ने टिप्पणी कर दी थी जिसकी बाद भाजपा के तमिलनाडु के राष्ट्रीय सह-प्रभारी डॉ. पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने नाराजगी जताई थी।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 17 Nov 2024 06:34 AM (IST)
Hero Image
साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है (फोटो- इंस्टाग्राम)
 जागरण डेस्क, मुंबई। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। तमिलनाडु में तेलुगु भाषी लोगों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए अभिनेत्री कस्तूरी शंकर को शनिवार को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

भाजपा नेता ने जताई थी नाराजगी

हिंदू मक्कल काची के एक कार्यक्रम में साउथ की मशहूर अभिनेत्री कस्तूरी ने टिप्पणी कर दी थी जिसकी बाद भाजपा के तमिलनाडु के राष्ट्रीय सह-प्रभारी डॉ. पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने नाराजगी जताई और उनसे माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि कस्तूरी की टिप्पणियां तमिलनाडु के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल खराब करने की कोशिश है और वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत के खिलाफ हैं।

अभिनेत्री कस्तूरी को चेन्नई पुलिस ने साइबराबाद से तेलुगु लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। तेलुगु समुदाय के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और 14 नवंबर को मद्रास उच्च न्यायालय ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

मद्रास हाईकोर्ट ने दी थी अभिनेत्री को नसीहत

अभिनेत्री कस्तूरी को हैदराबाद से चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके ऊपर तेलुगु समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया था। वहीं, 14 नवंबर को मद्रास हाईकोर्ट ने उनको अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा कि अभिनेत्री का बयान नफरत फैलाने वाले भाषण के जैसा है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक हस्तियों को सार्वजनिक मंच पर ऐसे मुद्दे को संबोधित करने से पहले हमेशा दो बार सोचना चाहिए।

कौन हैं अभिनेत्री कस्तूरी

कस्तूरी शंकर ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1991 में की थी और तमिल फिल्म आथी भागवन से डेब्यू किया था। कस्तूरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

कार्यक्रम में ये कही थी बात

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि तेलुगु के लोग प्राचीन समय में राजाओं की सेवा करने वाली महिलाओं के वंशज हैं। उनके इस बयान के बाद तेलुगु लोगों का गुस्सा भड़क गया। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया है।

कस्तूरी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि किसी भी अनजाने में हुई गलत भावना के लिए मुझे खेद है। सौहार्द के हित में, मैं तीन नवंबर को दिए गए अपने भाषण में तेलुगु के सभी संदर्भों को वापस लेती हूं। उन्होंने लिखा कि मैं दोहराती हूं कि मेरी राय प्रासंगिक रूप से कुछ व्यक्तियों के लिए विशिष्ट थी और व्यापक तेलुगु समुदाय पर निर्देशित नहीं थी। इस विवाद ने दुर्भाग्य से उस भाषण में मेरे द्वारा उठाए गए अधिक महत्वपूर्ण बिंदुओं से ध्यान भटका दिया है।