Shakira Statue: कोलंबिया में बना शकीरा का 21 फीट ऊंचा खूबसूरत स्टैच्यू, लेकिन हो गई इतनी बड़ी गलती, फैंस नाराज
Shakira Statue हॉलीवुड सिंगर शकीरा का एक खूबसूरत स्टैच्यू बना है। शकीरा का ये स्टैच्यू कोलंबिया स्थित उनके होमटाउन बैरेंक्विला में बनाया गया है। समंदर किनारे बने इस स्टैच्यू पर खूब चर्चा हो रही है। वहीं कुछ यूजर्स की नजर स्टैच्यू में हुई एक गलती पर पड़ी। सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं। आइए आपको इस बारे में बताएं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shakira Statue: हॉलीवुड की मशहूर सिंगर शकीरा अपनी जादुई आवाज की वजह से दुनियाभर में एक जाना-माना नाम हैं। उनके गानों के दीवानों की कमी नहीं है। ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं शकीरा यूं तो अपनी आवाज के चलते कई बार सम्मानित की जा चुकी हैं, लेकिन पहली बार उनके सम्मान में कुछ ऐसा किया गया, जिसने उन्हें इमोशनल कर दिया।
होमटाउन में लगा शकीरा का स्टैच्यू
दरअसल, कोलंबिया में स्थित शकीरा के होमटाउन बैरेंक्विला में सिंगर का एक ब्रोंज स्टैच्यू बनाया गया है, जिसे उनके माता-पिता के सामने अनवील किया गया। 21 फीट का स्टैच्यू शकीरा के सिग्नेचर बेली डांस पोज में है। नदी के किनारे में पार्क में स्थित इस बड़े से स्टैच्यू को लगाया जाना, शकीरा के फैंस और फैमिली के लिए प्राउड की बात है। मगर इस दौरान एक ऐसी गलती हो गई, जिससे शकीरा के फैंस काफी नाराज हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- जेरार्ड पिक से अलग होने के बाद क्या लुईस हैमिल्टन को डेट कर रही है हॉलीवुड सिंगर शकीरा, वायरल हुई तस्वीरे
क्यों शकीरा के स्टैच्यू पर भड़के लोग
फैंस ने नोटिस किया कि शकीरा के स्टैच्यू में लिखे गए नाम की स्पेलिंग गलत है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर स्टैच्यू के सामने पोज देती फैमिली की कई तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में शकीरा की फैमिली काफी खुश नजर आ रही है। आखिर में उन्होंने स्टैच्यू के पास बने पट्टिका की फोटो शेयर की, जिसमें लिखा है, "2 जनवरी 1977 को बैरेंक्विला में दुनिया के लिए जन्म हुआ। एक दिल जो कंपोज करता है, हिप्स जो कभी झूठ नहीं बोलते, अद्वितीय प्रतिभा, एक आवाज जो लोगों को प्रेरित करती है और नंगे पैर, जो बच्चों और मानवता की भलाई के लिए काम करते हैं।"आगे लिखा गया, "शकीरा का स्टैच्यू 6.50 मीटर ब्रोंज में बनाई गई है, जो उनके आइकॉनिक बेली डांस को दर्शाती है। एल्यूमीनियम में उनकी स्कर्ट का अंत समुद्र और नदी की लहरों का प्रतीक है।" इस बात में कोई शक नहीं है कि लोगों को शकीरा का स्टैच्यू काफी पसंद आया, लेकिन कुछ लोगों की नजर मूर्तिकार का लास्ट नेम दो अलग-अलग तरीकों से क्यों लिखा गया था।
एक यूजर ने सवाल किया कि आर्टिस्ट का लास्ट नेम S है या फिर Z? वहीं, कुछ ने कहा कि वे इसके ट्रिब्यूट का सम्मान करते हैं, लेकिन इससे नुकसान भी है। वहीं, एक और यूजर ने कहा कि उसे ऐसी गलत से परेशानी होती है।यह भी पढ़ें- Shakira: पॉप स्टार शकीरा के सिंगल ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में नए गाने को मिले इतने ज्यादा व्यूज