Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Golden Globes 2024 Nominations List: 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' का रहा दबदबा, यहां देखें नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

Golden Globes 2024 Nominations List इस बार कैलिफोर्निया में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह का आयोजन 7 जनवरी को हो रहा है। इस अवॉर्ड समारोह में बार्बी और ओपेनहाइमर समेत कई फिल्मों का दबदबा रहा है। फिल्म बार्बी को सबसे ज्यादा कुल 9 और ओपेनहाइमर को 8 श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है। यहां देखें 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 08 Jan 2024 01:18 AM (IST)
Hero Image
Golden Globe Awards 2024 Nominations (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Golden Globe Awards 2024 Nominations List: दुनियाभर के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में से एक 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' का 81वां एडिशन 7 जनवरी को कैलिफोर्निया में आयोजित हो रहा है। भारत में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 8 जनवरी को लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जाएगा।

इस बार इस अवॉर्ड समारोह के नॉमिनेशंस में 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला। इन फिल्मों को सबसे ज्यादा श्रेणियों में नामांकन हासिल हुए हैं। बार्बी को कुल 9 और ओपेनहाइमर को 8 श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है। इनके अलावा किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, पास्ट लाइव्स और पुअर थिंग्स को भी सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस मिले हैं। चलिए देखते हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में किसे-किसे नॉमिनेट किया गया है।

यह भी पढ़ें: Emmy Awards Winner List 2023: एमी अवॉर्ड्स में छाई Wednesday और 'द लास्ट ऑफ अस' सीरीज, देखिए फुल विनर लिस्ट

बेस्ट मोशन पिक्चर- ड्रामा

एनाटॉमी ऑफ अ फाल

मेस्ट्रो

ओपेनहाइमर

किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून

पास्ट लाइव्स

द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट मोशन पिक्चर- म्यूजीकल या कॉमेडी

एअर

अमेरिकन फिक्शन

बार्बी

द होल्डओवर

मे दिसंबर

पुअर थिंग्स

बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड

द बॉय एंड द हेरॉन

एलिमेंटल

स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स

सुजूमे

द सुपर मारियो ब्रोज. मूवी

विश

सिनेमेटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट

बार्बी

गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3

जॉन विक: चैप्टर 4

मिशन इम्‍पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन

ओपेनहाइमर

स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स

टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर

द सुपर मारियो ब्रोज. मूवी

बेस्ट मोशन मोशन पिक्चर, नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज

एनाटॉमी ऑफ अ फाल

फालेन लिव्स

पास्ट लाइव्स

सोसाइटी ऑफ द स्नो

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर, ड्रामा

एनेट बेनिंग- न्याद

कैली स्पैनी- प्रिसिला

केरी मुलिगन- मेस्ट्रो

ग्रेटा ली- पास्ट लाइव्स

लिली ग्लैडस्टोन- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

सैंड्रा हुलर- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल

बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर, ड्रामा

एंड्रयू स्कॉट- आल ऑफ स्ट्रेंजर

बैरी केओघन- साल्टबर्न

ब्रैडली कूपर- मेस्ट्रो

किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर

कोलमैन डोमिंगो- रस्टिन

लियोनार्डो डिकैप्रियो- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

बेस्ट एक्ट्रेस - म्यूजिकल या कॉमेडी

मार्गो रॉबी- बार्बी

नेटली पोर्टमैन- मे दिसंबर

जेनिफर लॉरेंस- नो हार्ड फीलिंग्स

अल्मा पोयस्टी- फालेन लिव्स

एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स

फैंटासिया बैरिनो- द कलर पर्पल

बेस्ट एक्टर- म्यूजिकल या कॉमेडी

पॉल जियामाटी- द होल्डओवर्स

जेफरी राइट- अमेरिकन फिक्शन

टिमोथी चालमेट- वोंका

मैट डेमन- एयर

निकोलस केज- ड्रीम सेकेनरियो

जोक्विन फीनिक्स- ब्यू इज अफ्रेड

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ- द होल्डओवर्स

डेनिएल ब्रूक्स- द कलर पर्पल

एमिली ब्लंट- ओपेनहाइमर

जोडी फोस्टर- न्याद

जूलियन मूर- मे दिसंबर

रोसमंड पाइक- साल्टबर्न

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

रयान गोसलिंग- बार्बी

रॉबर्ट डाउनी जूनियर- ओपेनहाइमर

चार्ल्स मेल्टन- मे दिसंबर

मार्क रफ़ालो- पुअर थिंग्स

विलेम डेफो- पुअर थिंग्स

रॉबर्ट डी नीरो- किलर ऑफ द फ्लावर मून

भारत में कब और कहां देख सकते हैं अवॉर्ड्स

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स को भारत में 8 जनवरी को सुबह 5.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Hollywood Films in 2024: सिनेमाघरों में 40 से ज्यादा हॉलीवुड फिल्में होंगी रिलीज, ये बड़े Sequels भी शामिल