क्यों मचा है Oscars में 'बार्बी' और 'रॉबी' को लेकर हंगामा? अपने ही उठा रहे एकेडमी अवॉर्ड्स पर अंगुलियां
96th Academy Awards 2024 Barbie बार्बी को ऑस्कर अवॉर्ड्स में आठ नॉमिनेशंस मिले हैं। मार्गो रॉबी और रायन गोसलिंग स्टारर बार्बी 2023 की सबसे सफल फिल्मों में शामिल है। दुनियाभर में इसे खूब लोकप्रियता मिली। भारत में भी फिल्म ने ठीकठाक कारोबार किया था। ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस जारी होने के साथ ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया। कई सेलेब्स बोल चुके हैं।
कब हुआ Oscar नॉमिनेशंस का एलान?
क्या बोले हॉलीवुड एक्टर्स?
रायन गोसलिंग
नॉमिनेशन लिस्ट बाहर आने के बाद धीरे-धीरे इसको लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई और नॉमिनेशंस के क्राइटेरिया पर अंगुली उठाई जाने लगीं। पहली अंगुली खुद रायन ने उठाई, जिन्होंने नॉमिनेशंस के फौरन बाद एक स्टेटमेंट जारी करके अपनी नाराजगी जाहिर की। रायन ने इस स्टेटमेंट में कहाबार्बी के बिना केन (रायन का किरदर) का कोई वजूद नहीं है। इसी तरह ग्रेटा के बिना बार्बी फिल्म का कोई अस्तित्व नहीं है। इस फिल्म को लोकप्रिय बनाने में इन दोनों का बहुत बड़ा योगदान है। रायन ने आगे कहा कि सिर्फ इतना कहना काफी नहीं होगा कि वो इन दोनों को नॉमिनेशन ना मिलने से निराश हूं।
सिमु लियू
24 जनवरी को फिल्म में रॉबी के एक और सह कलाकार सिमु लियू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- छोटे रूप में ही सही, लेकिन फिल्म का हिस्सा बनने से उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि ग्रेटा और मार्गो ने बार्बी को बनाने के लिए बहुत लड़ाई लड़ी है और बिना किसी कमी के इसे बनाया है। उन्होंने साथ में एक आंदोलन शुरू किया। दुनिया को एहसास करवाया। सिनेमा को नई दिशा दी।Being involved in a small way gave me a window into just how hard Greta and Margot had to fight to get Barbie made, and how flawlessly they executed. Together they started a movement, touched the world and reinvigorated the cinema.
They deserve everything. They ARE everything.
— Simu Liu (@SimuLiu) January 24, 2024
रॉबर्ट डाउनी जूनियर
फिल्म से जुड़े इन दो कलाकारों के बाद ओपनेहाइमर में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल कैटेगरी में नॉमिनेटेड रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने भी रॉबी की दावेदारी को लेकर अपनी बात रखी। वैरायटी डॉट कॉम के मुताबिक, रॉबर्ट ने कहा- मेरे विचार से मार्गो रॉबी को पूरा क्रेडिट नहीं मिल रहा है। अमेरिका फेरेरा (बार्बी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमित) ने शानदार स्पीच दी और उन्होंने बिल्कुल सटीक बात रखी।कॉमेडी फिल्मों के साथ होता है पक्षपात?
ऑस्कर-मार्गो की इस कहानी में दिलचस्प और अहम मोड़ तब आया, जब पीपुल मैगजीन ने एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के एक सदस्य के हवाले से नामांकन प्रक्रिया पर सवाल उठाये। इस अज्ञात सदस्य के हिसाब से मार्गो को छोड़ना भारी भूल है सदस्य ने कहा कि मुझे यह देखकर अफसोस होता है, सबसे योग्य व्यक्ति को सम्मान नहीं मिला, क्योंकि यह हर स्तर पर गलत है।इस सदस्य ने यह भी स्वीकार किया कि आम तौर पर ऑस्कर पुरस्कारों में कॉमेडी फिल्मों को तरजीह नहीं दी जाती, मगर गरविग का बेस्ट डायरेक्टर से गायब रहना सबसे बड़ा सरप्राइज है। यह वो कॉमेडी फिल्म है, जिसने 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया है। आखिर आप इसके निर्देशक को क्रेडिट कैसे नहीं देंगे। यह भी पढ़ें: Oscar 2024 के लिए नॉमिनेट हुई निशा पाहुजा की To Kill A Tiger, झकझोर देगी कहानीपीपुल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, एकेडमी सदस्य टॉप टू च्वाइसेज को प्राथमिकता में रखते हैं। विश्व की बेस्ट पिक्चर कैटेगरी को छोड़कर बाकी सभी में टॉप 2 फिल्मों का ही दखल रहता है। एकेडमी सदस्य ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि जब फिल्म मेम्बर्स की पसंद होने के बावजूद ग्रेटा को बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में आने के लिए पर्याप्त वोट क्यों नहीं मिले। कितनी फीमेल डायरेक्टर्स की फिल्मों को ऐसी सफलता मिली है। कई बार फिल्मों की लोकप्रियता भी उनके खिलाफ पड़ जाती है। मेम्बर्स सोचते हैं कि उन फिल्मों को प्राथमिकता दें, जिन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली।क्या बोलीं मार्गो रॉबी?
खुद मार्गो नॉमिनेशन ना मिलने से खफा नहीं हैं। वैरायटी डॉट कॉम के अनुसार, मार्गो ने एक स्टेटमेंट में कहा-बुरा महसूस करने की कोई वजह है ही नहीं, जब आपको मालूम है कि आप पर ऊपर वाले की मेहरबानी है। सच कहूं तो मुझे लगता है कि ग्रेटा को डायरेक्शन क लिए नॉमिनेट करना चाहिए था। उसने जो किया है, वो करियर और जीवन में बस एक बार ही होता है। लेकिन, सभी फिल्मों के लिए यह शानदार साल था। मार्गो ने आठ नॉमिनेशंस मिलने पर खुशी जताई।
- बेस्ट मोशन पिक्चर
- बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल
- बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
- बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले
- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन