Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में फंसी डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, पत्नी संग इस सीन पर मचा है बवाल
Cannes Film Festival 2024 के रेड कारपेट पर इस वक्त सितारे अपने फैशन का जलवा बिखेर रहे हैं। इस बीच कई बड़ी फिल्मों का प्रीमियर भी इस फिल्म फेस्टिवल में हुआ। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक the Apprentice का भी कान्स में प्रीमियर हुआ। इस फिल्म के एक सीन को लेकर अब खूब बवाल मच रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों फ्रांस में 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' चल रहा है, जिसमें रेड कारपेट पर भारतीय हस्तियों से लेकर कई हॉलीवुड सितारे अपने फैशन का जलवा दिखा रहे हैं। इसके अलावा कई फिल्मों का फेस्टिवल में प्रीमियर भी हो रहा है।
फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की Megalopolis के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक 'द एप्रेंटिस' का कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ, जिसमें एक सीन को लेकर काफी बवाल मच गया।
डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक के कौन से सीन को लेकर हुआ बवाल?
इरानियन-दानिश फिल्ममेकर अली अब्बासी निर्देशित बायोपिक में डोनाल्ड ट्रम्प के जीवन के हर पहलू को नहीं दर्शाया गया है, बल्कि सिर्फ कुछ प्रमुख घटनाएं ही दिखाई गयी हैं। इनमें 1980 के दौर में हुआ विवाद भी शामिल है। 1989 में ट्रम्प का पत्नी इवाना संग तलाक काफी विवादित रहा था, जिसे बायोपिक में उतारा गया है।यह भी पढ़ें: Cannes 2024 में क्रिस हेम्सवर्थ और आन्या टेलर की Furiosa ने जीता दिल, फिल्म को मिला 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन
'द एप्रेंटिस' के जिस सीन को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, उसमें ये दिखाया गया है कि जब डोनाल्डट्रम्पकी पत्नी इवाना उनकी फिजिकल एपीयरेंस का मजाक उड़ाती हैं तो वह पूरी तरह से गुस्से में आ जाते हैं। फिल्म में इवाना अपने पति को मोटा, भद्दा और गंजा कहती हैं, जिसके बाद नाराज डोनाल्ड पत्नी को जमीन पर गिरा देते हैं और उनके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कान्स में मौजूद कुछ लोगों ने इस सीन को घृणित बताया है।