Move to Jagran APP

Oscars 2024: बार्बी एक्टर Ryan Gosling ऑस्कर अवॉर्ड में जमाएंगे रंग, इस गाने पर करेंगे परफॉर्म

Ryan Gosling To Perform At Oscars 2024 96वें पुरस्कार ऑस्कर अवार्ड (Oscars awards) का आयोजन 10 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होने जा रहा है । इस अवॉर्ड शो को लेकर रोजाना नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं । वहीं अब फिल्म बार्बी के एक्टर रियान गॉसलिंग ( Ryan Gosling ) को लेकर बड़ा अपडेट आया है ।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Tue, 27 Feb 2024 04:28 PM (IST)
Hero Image
रियान गॉसलिंग ऑस्कर अवार्ड (Photo Credit Instagram)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ryan Gosling To Perform At Oscars 2024: हर साल की तरह इस साल भी 96वें पुरस्कार ऑस्कर अवार्ड  (Oscars awards) का आयोजन होने जा रहा है, जिसे 10 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा।

भले ही बीते साल की तरह इस साल भारत की ओर से कोई फिल्म और गाने को ऑस्कर में नॉमिनेशन नहीं मिला है, लेकिन इसके बावजूद भी इस अवॉर्ड की चर्चा हर किसी की जबान पर है। आए दिन ऑस्कर अवार्ड को लेकर नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं। एक तरह जहां शो के प्रजेंटर की लिस्ट सामने आई है तो वहीं फिल्म बार्बी के एक्टर  रियान गॉसलिंग (Ryan Gosling) को लेकर बड़ा अपडेट आया है।  

यह भी पढ़ें- Oscar 2024: ऑस्कर के पहले राउंड को ये सितारे करेंगे प्रेजेंट, तीन साल बाद बतौर होस्ट Jimmy Kimmel की वापसी

परफॉर्म करेंगे रियान गॉसलिंग

10 मार्च को होने वाली ऑस्कर नाइट में बार्बी एक्टर रियान गॉसलिंग (Ryan Gosling) परफॉर्म करने वाले हैं। रियान अपनी हिट फिल्म बार्बी के सॉन्ग 'आई एम जस्ट केन' पर परफॉर्म करेंगे। बता दें, इस गाने को ऑस्कर में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला है।

इससे पहले एक्टर ने वैरायटी (Variety) को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मुझसे ऐसा करवाना बहुत जोखिम भरा हो सकता है। मुझे नहीं पता कि यह कैसे काम करेगा, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।" बता दें, आई एम जस्ट केन के साथ, बिली इलिश और फिनीस की 'व्हाट वाज़ आई मेड फॉर?' को भी ऑस्कर श्रेणी में नामांकित किया गया है।

प्रेजेंटर्स का एलान

यह भी पढ़ें- Oscar Awards से पहले नॉमिनेटेड फिल्में थिएटर्स में देखने का एक और मौका, जानिए- किन शहरों में हो रहीं रिलीज?

ऑस्कर अवॉर्ड्स का के प्रेजेंटर के पहले सेट में शामिल होने वाले स्टार्स का भी एलान हो चुका है, जिसमें  ऑस्कर विनर निकोलस केज, जैंडेया, मिशेल फीफर और अल पचिनो प्रेजेंटर्स का नाम शामिल हैं। इनके अलावा लिस्ट में महेरशला अली, जेमी ली कर्टिस, ब्रेंडन फ्रेजर, जेसिका लांग, मैथ्यू मैक्कनौगी, लुपिता न्योंगो, के ह्वी क्वान, मिशेल येओह और सैम रॉकवेल भी शामिल हैं।