Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिमेंशिया में पति से अलग रहने पर ट्रोल हुईं Emma Hemming , अब दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- राय देना आसान..

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:27 PM (IST)

    हॉलीवुड एक्टर ब्रूस विलिस फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया से जूझ रहे हैं और इस वजह से वे और उनकी वाइफ काफी वक्त से अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। इस बात को लेकर कई लोगों ने एम्मा की आलोचना की लेकिन अब एम्मा ने उन सब ट्रोलर्स को जवाब दिया है और कहा है कि दूर से राय देना बहुत आसान होता है।

    Hero Image
    एम्मा हेमिंग ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एम्मा हेमिंग विलिस ने हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ब्रूस विलिस के साथ अपनी शादी में लिए गए अब तक के सबसे कठिन फैसलों में से एक के बारे में खुलकर बात की है। जहां एक ओर एक्टर फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया से जूझ रहे हैं, वहीं एम्मा उन ट्रोलर्स पर पलटवार कर रही हैं जो सवाल उठा रहे हैं कि यह कपल अब अलग-अलग घरों में क्यों रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्मा ने अपने दर्दनाक फैसले के बारे में खुलकर बात की

    26 अगस्त को प्रसारित हुए एबीसी के स्पेशल इवेंट एम्मा एंड ब्रूस विलिस: द अनएक्सपेक्टेड जर्नी में, एम्मा ने बताया कि ब्रूस अब प्रोफेशनल केयर टेकर के साथ एक घर में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उनकी जिंदगी के सबसे कठिन फैसलों में से एक थी। लेकिन उन्होंने यह फैसला अपने परिवार को ध्यान में रखकर लिया था। उन्होंने स्पेशल इवेंट के दौरान डायने सॉयर से कहा, 'लेकिन मुझे पता था कि सबसे पहले, ब्रूस हमारी बेटियों के लिए यही चाहेंगे'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    एम्मा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

    उन्होंने इस घर को एक केयर सेंटर से कहीं बढ़कर बताया। यह उनके परिवार का दूसरा घर बन गया है, जो प्यार, गर्मजोशी, देखभाल और हंसी से भरा है। एम्मा ने बताया कि वह और उनकी बेटियां वहां ब्रूस के साथ काफी समय बिताती हैं। इस फैसले की ऑनलाइन तीखी आलोचना हुई और कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि एम्मा अपने पति से अलग रहने का फैसला क्यों करेंगी। कुछ दिनों बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बेबाक वीडियो में इन ट्रोलर्स को जवाब दिया।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- F1: The Movie OTT release: ब्रैड पिट की रेसिंग ड्रामा ओटीटी रिलीज के लिए तैयार, कहां देखें फिल्म?

    उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि अपनी कुछ पर्सनल बातें शेयर करे से हमें दो तरह के लोग मिलेंगे। एक तो राय रखने वाले और दूसरा अनुभव रखने वाले। एम्मा ने बताया कि देखभाल करने वालों को अक्सर बाहरी लोग जल्दी से जज कर लेते हैं।

    कब चला डिमेंशिया का पता

    अपने आगामी वर्जन का हवाला देते हुए, उन्होंने आगे कहा, 'किसी भी चीज में राय देना बहुत आसान होता है क्योंकि कोई कोई आपके घर में नहीं होता, किसी को नहीं पता कि आपका पार्टनर कैसा व्यवहार कर रहा है और आपके घर में क्या चल रहा है। सच्चाई यह है कि राय बहुत जोरदार और शोरगुल वाली होती हैं। डाई हार्ड स्टार को फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया होने का पता 2023 में चला। यह एक ऐसी स्थिति है जो बोलने और समझने की क्षमता को प्रभावित करती है, लेकिन ब्रूस को फिजिकली एक्टिव रखती हैं।

    एक देखभालकर्ता के रूप में एम्मा के सफर ने उनके आगामी संस्मरण, द अनएक्सपेक्टेड जर्नी: फाइंडिंग स्ट्रेंथ, होप एंड योरसेल्फ ऑन द केयरगिविंग पाथ, को प्रेरित किया है, जो 9 सितंबर, 2025 को रिलीज़ होगा। यह किताब देखभाल की चुनौतियों, उनके परिवार को हुए बदलावों और इस दौरान उनके द्वारा पाई गई दृढ़ता का वर्णन करती है।

    यह भी पढ़ें- 20 साल पुरानी है Enrique Iglesias और एना कोर्निकोवा की लव स्टोरी, अब चौथी बार बनने वाले हैं पैरेंट्स!

    comedy show banner