35 साल बाद Cannes Film Festival में शामिल होंगी दिग्गज अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप, मिलेगा ये प्रतिष्ठित पुरस्कार
मेरिल स्ट्रीप ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने चार दशक लम्बे करियर में कई बेहतरीन परफॉर्मेंसेज दी हैं। मेरिल स्ट्रीप ओपनिंग सेरेमनी का आगाज करेंगी। Cannes Film Festival 14 से 25 मई तक आयोजित किया जा रहा है। फेस्टिवल में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी हिस्सा लेते हैं। फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है और कॉम्पिटीशन सेक्शन में उन्हें अवॉर्ड दिये जाते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस के कांस शहर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कांस फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मेरिल स्ट्रीप को प्रतिष्ठित ऑनरेरी पाम डिओर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। कांस फिल्म फेस्टिवल का यह 77वां चैप्टर है।
मेरिल स्ट्रीप 35 साल बाद कांस फिल्म समारोह में हिस्सा लेने जा रही हैं। 1989 में आई फिल्म ईविल एंजिल्स अ क्राय इन द डार्क के लिए मेरिल कांस गई थीं। इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। 77वां कांस फिल्म फेस्टिवल 14 से 25 मई तक आयोजित किया जा रहा है।यह भी पढ़ें: 2-2 रुपये देकर किसानों ने बनाई थी Smita Patil की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, 48 साल बाद Cannes में होगी स्क्रीनिंग
Meryl Streep, Guest of honour of the 77th Festival de Cannes ✨
35 years after winning the Best Actress award for Evil Angels, her only appearance in Cannes to date, Meryl Streep, celebrated figure in American cinema, will kick-off #Cannes2024 at the opening ceremony on Tuesday… pic.twitter.com/wjApMYxA2H
— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) May 2, 2024
तीन बार ऑस्कर जीत चुकी हैं मेरिल
74 साल की मेरिल स्ट्रीप ऑस्कर अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री हैं। लगभग 40 साल के करियर में उन्हें 21 बार ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशंस मिले हैं, जिनमें से 3 बार उन्हें पुरस्कार अपने नाम किये हैं। 33 बार वो गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेट हुई हैं, जिसमें से 8 बार वो जीती हैं।
1977 में आई फिल्म जूलिया से उन्होंने फिल्मों में अभिनय की पारी शुरू की थी। 1978 में आई हॉलोकॉस्ट मिनी सीरीज के लिए उन्होंने अपना पहला प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड जीता था। 2021 में आई फिल्म डोंट लुक अप में मेरिल आखिरी बार पर्दे पर दिखी थीं। लियोनार्दो डिकैपरियो और जेनिफिर लॉरेंस स्टारर फिल्म में उन्होंने प्रेसीडेंट जेनी ओरलीन का किरदार निभाया।
पाम डिओर विजेता चुनेगी ये ज्यूरी
कांस फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने हाल ही में ज्यूरी के सदस्यों की घोषणा भी की थी। कॉम्पिटीशन सेक्शन में 22 फिल्मों के बीच रेस लगेगी। पाम डिओर विजेता की घोषणा 25 मई को क्लोजिंग सेरेमनी में होगी।
यह भी पढ़ें: FTII के लिए बड़ी उपलब्धि, Cannes Film Festival 2024 में कॉम्पीट करेगी स्टूडेंट्स की फिल्मज्यूरी की सदस्य ग्रेटा गरविग हैं, जिनकी फिल्म बार्बी 2023 में काफी चर्चित रही और अवॉर्ड जीते थे। बाकी सदस्यों में एब्रू सीलान, लिली ग्लैडस्टोन, एवा ग्रीन, नैडिनी लाबाकी, हुआन एंटोनियो बेयोना, पियरफ्रैंसिस्को फैविनो, कोरे-एडा हीरोकाजु और उमर साय शामिल हैं।