Celine Dion की डॉक्युमेंट्री को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, लोगों का प्यार देख भावुक हुईं कैनेडियन सिंगर
सेलीन डियोन पिछले काफी वक्त से स्टिफ पर्सन सिंड्रोम नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। ठीक होने के बाद दिसंबर 2022 से सिंगर ने पब्लिक लाइफ से काफी हद तक खुद को अलग कर लिया है। हालांकि उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं अब सोमवार को वो अपनी डॉक्युमेंट्री आई एम सेलीन डियोन के इवेंट में शामिल हुईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दमदार आवाज के लिए मशहूर सेलीन डियोन की डॉक्यूमेंट्री 'आई एम: सेलीन डियोन' की हाल ही में स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। जिसे देखकर सेलीन डियोन इमोशनल हो गईं।
बिलबोर्ड के अनुसार, लिंकन सेंटर के एलिस टुली हॉल में सेलीन डियोन की डॉक्यूमेंट्री के लिए इवेंट रखा गया। जहां ऑडियंस ने खड़े होकर तालियां बजाईं, जो गायिका के लिए एक मार्मिक क्षण था।
आइरीन टेलर ने डायरेक्ट की डॉक्युमेंट्री
सेलीन डियोन की डॉक्युमेंट्री 'आई एम: सेलीन डियोन' का डायरेक्शन एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड आइरीन टेलर ने किया है। उन्होंने फिल्म में सेलीन की जिंदगी को खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की है। इसके साथ ही सिंगर की स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से उनकी लड़ाई पर फोकस करती है, जिसे मोर्श-वॉल्टमैन सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है।यह भी पढे़ं- न्यूयॉर्क पुलिस ने Justin Timberlake को किया गिरफ्तार, पॉप स्टार पर नशे की हालत में ड्राइविंग करने का आरोप