मार्वल मूवीज की आलोचना करने वालों पर फूटा 'थॉर' का गुस्सा, Chris Hemsworth बोले- 'यह बात करोड़ों फैंस से कहो'
मार्वल सेनिमैटिक यूनिवर्स फिल्मों की चर्चा काफी होती है। एवेंजर्स और थॉर (Thor) जैसी कई फिल्मों को पूरी दुनिया की तरफ से ढ़ेर सारा प्यार मिला है। लेकिन हॉलीवुड में एक तबका ऐसा भी जो मार्वल मूवीज की आलोचना करता है। इस मामले को लेकर अब थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) का गुस्सा फूट गया है और उन्होंने आलोचकों का करारा जवाब दे दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में थॉर (Thor) की भूमिका अदा कर क्रिस ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। जहां दुनियाभर में एक तबका मार्वल मूवीज का शौकीन है, तो दूसरी तरफ मार्टिन स्कोर्सेसे (Martin Scorsese) जैसे कई ऐसे हॉलीवुड फिल्ममेकर्स हैं, जो इन सुपरहीरो फिल्मों की आलोचना करते हैं।
इस मामले को लेकर अब क्रिस हेम्सवर्थ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और आलोचकों को अपने तरीके से करारा जवाब दे डाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्रिस ने क्या कहा है।
आलोचकों पर फूटा क्रिस हेम्सवर्थ का गुस्सा
लंबे वक्त से मार्वल स्टूडियोज की मूवीज दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती आ रही हैं। इनकी आलोचना को लेकर भी काफी चर्चा हो चुकी है। इसको लेकर अब क्रिस हेम्सवर्थ ने द टाइम्स ऑफ लंदन से खास बातचीत की है। उन्होंने कहा है- यह वाकई काफी कठोर महसूस करता है, इसकी वजह से मैं काफी परेशान होता हूं।लोग सुपरहीरोज स्पेस की आलोचना कर रहे थे। उनके पास ऐसी फिल्में थी जो नहीं चलीं। हर किसी के पास होती हैं। मुझे समझ नहीं आता की सुपरहीरो के साथ क्या गलत है। करोड़ों फैंस ने मार्वल मूवीज को देखा है और उन्हें पसंद किया है, मैं उन आलोचकों से ये पूछना चाहता हूं कि उन लोगों से जाकर पूछो कि क्या वे सभी गलत थे।
इस तरह से क्रिम हेम्सवर्थ ने अपनी भड़ास निकाली है। मालूम हो कि आने वाले समय में क्रिस जॉर्ज मिलर की सुपरहिट फिल्म मैड मैक्स, फ्यूरी रोड के प्रीक्वल फ्यूरिओसा में दिखेंगे।