Cannes 2024 में क्रिस हेम्सवर्थ और आन्या टेलर की Furiosa ने जीता दिल, फिल्म को मिला 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन
हॉलीवुड फिल्म फ्यूरियोसा ए मैड मैक्स सागा 23 मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज से पहले 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर रखा गया। जो कान्स के दूसरे दिन यानी 15 मई को हुआ। इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट शामिल हुई। अभिनेत्री आन्या टेलर जॉय ने अपने लुक से लोगों का दिल जीता ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस में चल रहे हैं 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेलेब्स की धूम देखने को मिल रही हैं। इस इवेंट को आज पूरे तीन दिन हो चुके है। इस रेड कारपेट पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं।
इस इवेंट के दूसरे दिन 'फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा' का प्रीमियर हुआ, जिसमें पूरी कास्ट शामिल हुई थी। इस दौरान स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला, जिसकी सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Cannes Film Festival में सितारों के बीच पहुंचा कुत्ता, कुछ ऐसी रही रेड कारपेट फेस्टिवल की शुरुआत
दर्शकों से मिला स्टैंडिंग ओवेशन
जॉर्ज मिलर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2015 की मैड मैक्स फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म फ्यूरियोसा 2015 की ऑस्कर विजेता हिट 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' पर आधारित है। ये फिल्म 23 मई को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कान्स में फिल्म को दर्शकों से 7 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। जैसे ही क्रेडिट शुरू हुआ, दर्शक अपने पैरों पर खड़े हो गए।
निर्देशक और उनके प्रमुख सितारों के लिए तालियां बजाई। निर्देशक जॉर्ज मिलर और उनके कलाकारों ने मंच पर आकर फिल्म की सराहना की और कहा, "हमने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है और यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि आप इससे क्या बनाते हैं। हमें शामिल करने के लिए धन्यवाद।"