Coldplay के कॉन्सर्ट की मिनटों में बिकी टिकट, ब्रिटिश बैंड ने फैंस के लिए की बड़ी अनाउंसमेंट
ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। दुनिया के तमाम म्यूजिक लवर्स कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की एक टिकट खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। आलम ये है कि अहमदाबाद में होने वाले शो की टिकट मिनटों में बिक गई जिसे देखते हुए बैंड ने फैंस के लिए दूसरे शो का ऐलान कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी बढ़ती जा रही है। लोगों पर से कोल्डप्ले का खुमार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। अहमदाबाद के पहले शो की टिकट बिक जाने के बाद फैंस काफी निराश हो गए थे। जिसे देखते हुए अब इस बैंड ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। जो फैंस अब तक 25 जनवरी को कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट अटेंड नहीं कर पाएंगे वो अब उनके दूसरे कॉन्सर्ट को लाइव देख सकते हैं। अगर आप ये मौका नहीं छोड़ना चाहते तो यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स।
फैंस के लिए रखा दूसरा शो
फैंस की दीवानगी इस कदर परवान पर है कि शो की टिकट लाइव होने के कुछ ही मिनटों में बिक रही हैं। अब, बैंड ने 26 जनवरी 2025 को अहमदाबाद शहर में दूसरे शो का ऐलान किया है। दूसरे दिन के कॉन्सर्ट के टिकट शनिवार दोपहर 1 बजे से बुकमायशो पर लाइव हो गए हैं। कोल्डप्ले ने एक्स (ट्विटर) पर भी पोस्ट शेयर करते हुए इस खबर की जानकारी दी थी।
ये भी पढ़ें- दिग्गज एक्टर Jim Carrey की बहन रीटा कैरी का हुआ निधन, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
कब होगा कोल्डप्ले का पहला कॉन्सर्ट?
कोल्डप्ले का पहला कॉन्सर्ट 25 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। टिकट विंडो खुलते ही चंद मिनटों में बिक गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा। भारी डिमांड को देखते हुए कोल्डप्ले ने 26 जनवरी, 2025 को उसी जगह पर दूसरा शो करने का ऐलान कर दिया।
पिछले महीने, जनवरी 2025 में कोल्डप्ले के तीन मुंबई कॉन्सर्ट के लिए दो फेज में टिकट जारी हुए थे। हालांकि यहां भी कई लोग ऐसे थे जिन्हें टिकट नहीं मिल पाई थी।
✨ SECOND 2025 AHMEDABAD DATE ANNOUNCED
The band will play a second show at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on 26 January, 2025.
Tickets on sale TODAY at 1PM IST.
Delivered by DHL#MusicOfTheSpheresWorldTour pic.twitter.com/CZoehp0RC7
— Coldplay (@coldplay) November 16, 2024
कब बना था ब्रिटिश बैंड?
इस बैंड की शुरुआत साल 1996 में हुई थी। क्रिस मार्टिन और जॉनी बकलैंड लंदन में साथ पढ़ते थे उसी दौरान दोनों ने एक साथ परफॉर्म करने के बारे में सोचा। शुरुआती दिनों में दोनों को ‘बिग फैट नॉइसेज’ और ‘पैक्टोराल्ज’ के नाम से जाना जाता था। कुछ समय बाद दोनों की मुलाकात बेरीमैन से हुई जो आगे चलकर उनके बैंड से जुड़ गए।
Photo Credit- Instagram इस दौरान बैंड का नाम 'स्टारफिश' रखा गया था मगर टीम को ये नाम खास पसंद नहीं आया। आगे चलकर बैंड का नाम कोल्डप्ले पड़ा। बैंड का पहला हिट सॉन्ग ‘शिवर’ था। अपने एक कॉन्सर्ट के लिए वे लगभग 20 से 50 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। ये पहली बार नहीं जब कोल्डप्ले भारत में परफॉर्म कर रहा है। 8 साल पहले बैंड ने 2016 में मुंबई में परफॉर्म किया था। ये भी पढ़ें- जीतेंद्र की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर चली जबरदस्त आंधी, डोल गया बच्चन और धर्मेंद्र का स्टारडम