Move to Jagran APP

Emmy Awards Winner List 2023: एमी अवॉर्ड्स में छाई Wednesday और 'द लास्ट ऑफ अस' सीरीज, देखिए फुल विनर लिस्ट

Creative Arts Emmy Awards Winners 2023 शनिवार को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवॉर्ड्स आयोजित हुआ। साल 2023 के इस अवॉर्ड फंक्शन में कई फिल्में और वेब सीरीज ने बाजी मारी। टिम रॉबिन्सन और सैम रिचर्डसन को बेस्ट एक्टर और बेस्ट गेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। एमी अवॉर्ड्स की पूरी विनर लिस्ट सामने आ गई है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 07 Jan 2024 11:20 AM (IST)
Hero Image
इन सीरीज और सितारों ने जीता एमी अवॉर्ड्स। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Emmy Awards Winner List 2023: दुनिया के प्रतिष्ठित समारोहों में एक नाम एमी अवॉर्ड्स का भी शामिल है। हाल ही में, क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स (Creative Arts Emmy Awards) का आयोजन हुआ, जहां बेस्ट एक्टर्स और एक्ट्रेसेस समेत फिल्मों और सीरीज को सम्मानित किया गया।

यह अवॉर्ड फंक्शन पिछले साल होने वाला था, लेकिन हॉलीवुड SAG-AFTRA की हड़ताल के बाद इसे कैंसिल कर दिया था। फाइनली यह अवॉर्ड फंक्शन 6 जनवरी 2024 को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में आयोजित हुआ। इस अवॉर्ड नाइट में कई वेब सीरीज, फिल्मों और सितारों को बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया। एमी अवॉर्ड्स की विनर लिस्ट भी सामने आ गई है। देखिए यहां। 

यह भी पढ़ें- Emmy Awards Winning Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स जीतने वाली ये सीरीज, पढ़िए- कहां?

क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवॉर्ड्स की लिस्ट

  • बेस्ट गेस्ट एक्टर (कॉमेडी सीरीज)- सैम रिचर्डसन (टेड लासो)
  • बेस्ट गेस्ट एक्टर (ड्रामा सीरीज)- मरे बार्टलेट (द लास्ट ऑफ अस)
  • बेस्ट गेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज)- जूडिथ लाइट (पोकर फेस)
  • बेस्ट गेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज)- हियाम अब्बास (सक्सेशन)
  • जूरी विनर- मिस मार्वल, ब्यूटी एंड द बीस्ट
  • आउटस्टैंडिंग एक्टर (शॉर्ट कॉमेडी ड्रामा)- टिम रॉबिन्सन (आई थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिन्सन)
  • आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस (शॉर्ट कॉमेडी ड्रामा)- जैस्मीन गाइ (क्रॉनिकल्स ऑफ़ जेसिका वू)
  • ऑउटस्टैंडिंग कास्टिंग (कॉमेडी सीरीज के लिए)- द बियर (जेनी बचराच, मिकी पास्कल, जेनिफर रुडनिक, और ए जे लिंक्स)
  • ऑउटस्टैंडिंग कास्टिंग (ड्रामा सीरीज)- द व्हाइट लोटस (मेरेडिथ टकर, बारबरा जियोर्डानी, और फ्रांसेस्को वेदोवती)
  • ऑउटस्टैंडिंग कास्टिंग (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज-मूवी)- बीफ (चार्लेन ली और क्लेयर कून)
  • आउटस्टैंडिंग मेन टाइटल डिजाइन- द लास्ट ऑफ अस
  • आउटस्टैंडिंग मोशन डिजाइन- मिस मारवल
  • ऑउटस्टैंडिंग सिनेमैटोग्राफी (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या मूवी)- द व्हाइट लोटस (मेरेडिथ टकर, बारबरा जियोर्डानी, और फ्रांसेस्को वेदोवती)
  • एक सीरीज के लिए ऑउटस्टैंडिंग सिनेमैटोग्राफी (आधा घंटा)- द मांडलोरियन (डीन कुंडी)
  • एक सीरीज के लिए ऑउटस्टैंडिंग सिनेमैटोग्राफी (एक घंटा)- द क्राउन (एड्रियानो गोल्डमैन)
  • बेस्ट कंटेम्पररी कॉस्ट्यूम्स (सीरीज)- वेंस्डे
  • बेस्ट कंटेम्पररी कॉस्ट्यूम्स (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या मूवी)- बीफ
  • बेस्ट कंटेम्पररी हेयरस्टाइल- द व्हाइट लोटस
  • बेस्ट कंटेम्पररी मेकअप- वेंस्डे
  • बेस्ट साइंस-फिक्शन या फैंटेसी कॉस्ट्यूम्स- हाउस ऑफ द ड्रैगन
  • आउटस्टैंडिंग म्यूजिक कम्पोजीशन (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या मूवी)- वियर्ड
  • आउटस्टैंडिंग म्यूजिक कम्पोजीश (ओरिजिन ड्रामैटिक स्कोर)- द व्हाइट लोटस, इन द सैंडबॉक्स, क्रिस्टोबल तापिया डी वीर
  • आउटस्टैंडिंग म्यूजिक सुपरविजन, द व्हाइट लोटस, बुल एलीफैंट्स, गेब हिल्फर
  • आउटस्टैंडिंग ओरिजिनल मेन टाइटल थीम्स म्यूजिक- वेंस्डे, डैनी एल्फमैन
  • आउटस्टैंडिंग ओरिजिनल म्यूजिक एंड लिरिक्स- सो लॉन्ग, फेयरवेल (टेड लासो), ए ब्यूटीफुल गेम (टेड लासो)
  • आउटस्टैंडिंग पीरियड या कैरेक्टर हेयरस्टाइलिंग- क्वीन चार्लोट (ए ब्रिजर्टन स्टोरी)
  • आउटस्टैंडिंग पीरियड या कैरेक्टर मेकअप- द मारवेलस मिसेज मैसल
  • आउटस्टैंडिंग पीरियड कॉस्ट्यूम्स (सीरीज)- द ग्रेट
  • आउटस्टैंडिंग पीरियड कॉस्ट्यूम्स (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज)- जी जोन्स एंड द सिक्स
  • आउटस्टैंडिंग पिक्चर एडिटिंग (ड्रामा सीरीज)- जॉन एम. वालेरियो (द व्हाइट लोटस, अरिवडेरसी)
  • आउटस्टैंडिंग पिक्चर एडिटिंग (मल्टी-कैमरा कॉमेडी सीरीज)- किर्क बेन्सन और क्रिस पॉलोस (नाइट कोर्ट, पायलट)
  • आउटस्टैंडिंग पिक्चर एडिटिंग (सिंगल कैमरा कॉमेडी सीरीज)- याना गोर्स्काया और डेन मैकमास्टर (व्हाट वी डू इन द शैडोज, गो फ्लिप योरसेल्फ)
  • आउटस्टैंडिंग पिक्चर एडिटिंग (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज)- जेमी कैनेडी (वियर्ड, द अल यांकोविक स्टोरी)
इसके अलावा एमी अवॉर्ड्स में वेंस्डे को आउटस्टैंडिंग प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड भी मिला। द लास्ट ऑफ अस, द बियर और द प्रे को बेस्ट साउंड एडिटिंग का अवॉर्ड मिला। आउटस्टैंडिंग साउंड मिक्सिंग के लिए द बियर, द लास्ट ऑफ अस, डैजी जॉन्स एंड द सिक्स को सम्मानित किया गया। आउटस्टैंडिंग स्पेशल विजुअल एफेक्ट्स का अवॉर्ड द लास्ट ऑफ अस को गया।

यह भी पढ़ें- 75th Emmy Awards OTT Shows: इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेटेड वेब सीरीज