Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Creative Arts Emmys 2024: शोगुन ने सबसे अधिक जीत के साथ तोड़ा जॉन एडम्स का रिकॉर्ड, जीते 14 एमी

क्रिएटिव एमी अवार्ड्स का एलान हो चुका है। इस बार ये अवार्ड पिता पुत्र की जोड़ी यूजीन लेवी (Eugene Levy) और डैन लेवी ने होस्ट किया। इसका लाइव प्रसारण नहीं किया गया। कार्यक्रम लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में पीकॉक थिएटर में आयोजित किया गया था। एमी अवार्ड्स भारत में लायंसगेट प्ले पर 15 सितंबर को शाम 5.30 पर स्ट्रीम होगा।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Mon, 09 Sep 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
प्राइम एमी अवार्ड्स शोगुन ने जीते 14 अवार्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। द क्रिएटिव आर्ट्स एमी (The Creative Arts Emmys) की घोषणा हो चुकी है। इसमें एफएक्स की हिट फिल्म सीरीज शोगुन ने क्लीन स्वाइप दी। इस सीरीज ने कुल 14 अवार्ड्स जीते हैं। इसी के साथ इस सीरीज ने एक सीजन के लिए सबसे अधिक एमी जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

जेमी ली का पहला अवार्ड

शोगुन एक अमेरिकी ऐतिहासिक टेलीविजन सीरीज है जिसे राहेल कोंडो और जस्टिन मार्क्स ने बनाया है। वहीं कॉमेडी टेलीविजन शो बियर इसके थोड़ा करीब रही जिसने कुल 7 एमी अवार्ड्स जीते। जेमी ली कर्टिस के लिए ये उनका पहला एमी अवार्ड है। इस सीरीज में वो एक गेस्ट एक्ट्रेस की तरह नजर आईं।

यह भी पढ़ें: 'एनोला होम्स' फेम Louis Partridge ने ओलिविया रॉड्रिगो संग कन्फर्म किया रिलेशन, रोमांटिक पोज से बटोरी सुर्खियां

जॉन एडम्स को पछाड़ा

क्रिएटिव आर्ट्स एमी लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में पीकॉक थिएटर में आयोजित किया गया था लेकिन इसका सीधा प्रसारण नहीं किया गया था। अब 14 अवार्ड्स के साथ शोगुन इस रेस में सबसे आगे है। इसने साल 2008 में आई जॉन एडम्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसके नाम 13 अवॉर्ड्स थे।

किन कैटेगरी में मिला अवॉर्ड

शोगुन को बेस्ट साउंड मिक्सिंग,बेस्ट साउंड एडिटिंग,बेस्ट पिक्चर एडिटिंग,बेस्ट सिनेमैटोग्राफी,बेस्ट पीरियड कॉस्ट्यूम,बेस्ट मेन टाइटल डिजाइन,बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट प्रोस्थेटिक मेकअप,बेस्ट स्टंट परफॉर्मेंस, ड्रामा के लिए सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग, बेस्ट स्पेशल विजुअल इफेक्ट,बेस्ट पीरियड/फैंटेसी मेकअप, बेस्ट पीरियड/फैंटेसी हेयरस्टाइलिंग और ड्रामा में सर्वश्रेष्ठ अतिथि अभिनेता के लिए नेस्टर कार्बोनेल ने पुरस्कार जीते।

View this post on Instagram

A post shared by Emmys / Television Academy (@televisionacad)

कौन-कौन से एक्टर आए नजर

शोगुन की कहानी जेम्स क्लेवेल के 1975 के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है। इसमें 17वीं सदी के ईदो काल से पहले की राजनीतिक उथल-पुथल का वर्णन करती है। इसमें हिरोयुकी सनाडा (Hiroyuki Sanada), अन्ना सवाई (Anna Sawai), कॉस्मो जार्विस (Cosmo Jarvis) और तदानोबू असानो (Tadanobu Asano) मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: पार्टी में Jennifer Lopez ने लगाया हॉटनेस का तड़का, 'अनस्टॉपेबल' कोस्टार के साथ नजदीकियों ने खींचा ध्यान