इस शुक्रवार सिनेमाघरों पर होगा Deadpool And Wolverine का कब्जा, बदलने वाला है MCU का इतिहास
मारवल फैंस का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। डेडपूल और वुल्वरीन इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। डेडपूल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2016 में आयी थी। रायन रेनोल्ड्स इस सीरीज में डेडपूल यानी वेड विल्सन का किरदार निभाते हैं। इसके लेटेस्ट ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए बड़ी हिंदी फिल्मों को भी इससे पीछे कर दिया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। फैंस का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' इस शुक्रवार यानी 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पिछले साल नवम्बर में आई 'द मार्वल्स' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की आखिरी फिल्म है, इसके लगभग आठ महीने बाद डेडपूल एंड वुल्वरीन आ रही है। हर फैन को इस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार है।
डेडपूल एंड वुल्वरीन एक्स-मेन सीरीज की फिल्मों में नजर आये हैं, मगर यह पहली बार है कि ये दोनों किरदार एक साथ पूरी फिल्म में एक साथ दिखेंगे। यह डेडपूल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और MCU की 34वीं। 2016 में 'डेडपूल' आयी थी, जबकि 'डेडपूल 2' 2018 में रिलीज हुई थी।
क्या है फिल्म की कहानी?
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' की कहानी 'डेडपूल 2' की घटनाओं के छह साल बाद के कालखंड में दिखाई गई है। वेड विल्सन रिटायरमेंट की लाइफ एंजॉय कर रहा है। टाइमलाइन पर नजर रखने वाली टाइम वैरिएंस अथॉरिटी उसे एक नये मिशन के लिए उससे सम्पर्क करती है।
यूनिवर्स के सामने बड़े खतरे को देखते हुए विल्सन वुल्वरीन के साथ इस मिशन को ज्वाइन करता है। हालांकि, वुल्वरीन भी इसमें बहुत दिलचस्पी नहीं रखता। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के बाद एमसीयू का इतिहास बदलने वाला है।
यह भी पढ़ें: कौन है Deadpool And Wolverine की पॉवरफुल बॉल्ड विलेन? X-Men फिल्मों के इस किरदार से है खास रिश्ता