Dev Patel: 'भारतीय विरासत पर शर्म आती थी...', 'मंकी मैन' एक्टर देव पटेल ने क्यों दिया ऐसा बयान?
ब्रिटिश एक्टर देव पटेल (Dev Patel) अपकमिंग फिल्म मंकी मैन (Monkey Man) से अपना निर्देशन करियर शुरू कर रहे हैं। स्लमडॉग मिलियनयेर एक्टर ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें भारतीय विरासत पर शर्म आती थी। अपने बयान के चलते देव चर्चा में आ गए हैं। वह ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। जानिए इस बारे में।
भारतीय विरासत से शर्मिंदा थे देव पटेल
एक समय था जब मुझे अपनी विरासत के भारतीय हिस्से पर शर्म आती थी। जब आप ग्रेटर लंदन के स्कूल में होते हैं, तो यह जरा भी कूल नहीं होता है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि मैं उस हिस्से को न दिखा सकूं।
यह भी पढ़ें- 'क्या शानदार एंट्री हुई...', Anupam Kher ने हॉलीवुड डेब्यू के लिए की बेटे सिकंदर की तारीफ, लिखा ये खास मैसेजस्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्में करने जा रहा हूं और इस तरह की सभी फिल्में कर रहा हूं। मुझे वास्तव में एहसास हुआ कि पहली फिल्म जिसका मैं निर्देशन करने जा रहा हूं, मैं संस्कृति को दोगुना नहीं, बल्कि तीन गुना कम करने वाला हूं।
मंकी मैन के लिए किस चीज से प्रभावित हुए देव पटेल?
मैं बॉलीवुड, ब्रूस ली, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, जिम कैरी और जैकी चैन को देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मंकी मैन में इन सबकी झलक दिखेगी। यह कॉकटेल ही है जो मुझे बनाता है।