शॉक में आईं बेस्ट एक्ट्रेस एम्मा स्टोन, Margot Robbie को हराकर अवॉर्ड जीतने पर बोलीं- 'कुछ समझ नहीं आ रहा'
Emma Stone Shocked क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में एम्मा ने कई बड़ी एक्ट्रेसेज को शिकस्त दी। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि इतनी बड़ी एक्ट्रेसेज के रहते हुए वो बेस्ट एक्ट्रेस बन सकती हैं। इस कैटेगरी में उनका मुकाबला बेहद सफल फिल्म बार्बी की लीडिंग लेडी मार्गो रॉबी से था। इस फिल्म को कई अवॉर्ड मिले हैं। एम्मा को पुअर थिंग्स के लिए पुरस्कार मिला।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Critics Choice Awards 2024: समयानुसार सोमवार सुबह क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुआ, जहां विजेताओं की घोषणा की गई।
बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में एम्मा स्टोन (Emma Stone) ने क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि, एम्मा को खुद यकीन नहीं था कि यह अवॉर्ड उन्हें मिलेगा। एम्मा की यह बेयकीनी उनकी स्पीच में भी साफ महसूस हुई, जब उन्होंने कहा कि इस कैटेगरी में जिस तरह के नाम थे, उसे देखते हुए यह सम्भव नहीं लग रहा था।
हैरान रह गईं एम्मा स्टोन
बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेटेड एक्ट्रेस के लिए एम्मा ने कहा- ''मैं ईमानदारी से कह रही हूं कि में पूरी तरह शॉक में हूं। मेरे पास कुछ नहीं है, जो मैं कहूं, क्योंकि यह पूरी तरह क्रेजी करने वाला है। इस कैटेगरी में लिली (ग्लैडस्टोन), मार्गो (रॉबी), कैरी (मुलिगन), ग्रेटा और सैंड्रा, आखिर कौन नहीं था। बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है। आपका बहुत शुक्रिया। ये मेरे लिए मायने रखता है। मैं काफी संजीदा हो गई थी। मुझे नहीं पता, क्या कहूं।''यह भी पढ़ें: Critics Choice Awards 2024: क्रिस्टोफर नोलन बने बेस्ट डायरेक्टर, पॉल जियामाटी-Emma Stone बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस
एम्मा ने आगे कहा- ''सामने जा टेबल है, वो पुअर थिंग्स की टेबल है। यह क्रू, कास्ट- मार्क, विलियम रैमी, क्रिस, जेरॉड, कैथरीन, हंटक, हाना, शूला... इतने सारे अद्भुत लोग हैं कि मैं उनके साथ काम करके खुद खुशकिस्मत समझती हूं।''
अमेरिका फेरेरा ने जताया आभार
अवॉर्ड्स शो में अमेरिका फेरेरा को सी-हर अवॉर्ड (See-Her Award) से नवाजा गया। बार्बी में उनका किरदार जेंडर इक्वलिटी के बारे में बात करता है। अवॉर्ड मिलने के बाद अमेरिका फेरेरा ने कहा, “मैं अपने जैसे लोगों को स्क्रीन पर पूरे इंसान के रूप में देखने के लिए उत्सुक थी।''
अमेरिका ने आगे कहा- ''मैं जानती हूं, 20 साल पहले जब मैंने काम करना शुरू किया था तो यह असंभव लगता था। यह बिल्कुल इंपॉसिबल लग रहा था कि कोई लैटिन कैरेक्टर को पूरा डाइमेंशन करने में अपना करियर बना सकता है, लेकिन यह सब उन लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं की वजह से हुआ है, जो पुरानी कहानियों को फिर से लिखने के साथ गहराई से अपनी जड़ें जमा चुके हैं।'' अवॉर्ड शो का सीधा प्रसारण लॉयंसगेट ऐप पर किया गया था, जहां पूरा शो स्ट्रीम किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Emmy Winner List 2023: बराक ओबामा को Best Narrator का अवॉर्ड, फिक्शन शोज में 'The Last Of Us' का बोलबाला