नाइट क्लब में बाउंसर थे Vin Diesel, स्टीवन स्पीलबर्ग की इस फिल्म ने Fast And Furious एक्टर की बदल दी जिंदगी
विन डीजल ने अपने करियर में ज्यादातर एक्शन फिल्मों में काम किया है। उनकी फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। इस सीरीज की 10 फिल्में आ चुकी हैं। इसके अलावा ट्रिपल एक्स भी उनकी मशहूर फ्रेंचाइजी है जिसकी एक फिल्म में दीपिका पादुकोण ने काम किया है। 18 जुलाई को विन डीजल 57वां जन्मदिन मना रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों की कहानियां कभी सपनों की झिलमिल दुनिया में ले जाती हैं तो कभी हकीकत के धरातल पर ला पटकती हैं, मगर कई बार इन कहानियों के हीरो और हीरोइनों की असली जिंदगी किसी सपने से कम नहीं होती, जिसमें जीवन का हर रस शामिल होता है।
'फास्ट एंड फ्यूरियस' और 'गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी' फिल्म सीरीज से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले विन की शुरुआती जिंदगी बड़ी दिलचस्प रही है। मार्क सिनक्लेयर के नाम से कैलिफोर्निया की एलामेडा काउंटी में 18 जुलाई 1967 को जन्मे विन फिल्मों में आने से पहले एक नाइट क्लब में बाउंसर थे।
बचपन में ही हो गया था अभिनय से प्यार
विन अपने बायोलॉजिकल पिता से कभी नहीं मिले थे। उन्हें बताया गया था कि वो बेटे के पैदा होने से पहले ही परिवार छोड़कर चले गये थे। सौतेले पिता के थिएटर से जुड़े होने के कारण विन का बचपन से ही अभिनय की तरफ रुझान होता गया।यह भी पढ़ें: Donald Trump- जब खतरे में पड़ी Mr. President की जान, 'व्हाइट हाउस' से 'एयर फोर्स वन' तक साजिशों का जाल
फोटो- इंस्टाग्राम/विन डीजलअपने सपनों को पूरा करने के लिए विन ने कॉलेज छोड़कर शॉर्ट फिल्म मल्टी फेशियल बनाई। इसे लिखने के साथ उन्होंने इसका निर्देशन किया और निर्माण भी किया। विन की यह फिल्म कान्स में दिखाई गई। फिल्मों में करियर बनाने के संघर्ष के दौरान विन ने नाइट क्लबों में बाउंसर की तरह काम किया और इसी दौरान मार्क सिनक्लेयर विन डीजल बना।