Move to Jagran APP

Sundance Film Festival 2024 में गर्ल्स विल बी गर्ल्स से लेकर फ्रीडा तक, इन फिल्मों का फैंस को है इंतजार

Sundance Film Festival 2024 40वें सनडांस फिल्म फेस्टिवल की भी शुरुआत हो चुकी है । ये फेस्टिवल 18 जनवरी से शुरू हुआ है और 28 जनवरी तक पार्क सिटी यूटा चलने वाला है । इस सनडांस फिल्म फेस्टिवल में कुछ फिल्में ऐसी है जिनकी चर्चा जोरो से हो रही हैं । आइए जानते हैं ये कौन की फिल्में है ।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Fri, 19 Jan 2024 11:41 PM (IST)
Hero Image
सनडांस फिल्म फेस्टिवल ( Photo Credit Instagram)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Sundance Film Festival 2024: बीते साल फिल्मों के लिए पुरस्कारों का दौर जोर-शोर से चल रहा है। 40वें सनडांस फिल्म फेस्टिवल की भी शुरुआत हो चुकी है। ये फेस्टिवल 18 जनवरी से शुरू हुआ है और 28 जनवरी तक  पार्क सिटी, यूटा चलने वाला है।

इस महोत्सव में इस साल फीचर फिल्में, शॉर्ट फिल्में, एपिसोडिक और मॉर्डन स्टोरी शामिल हो रही हैं। इस सनडांस फिल्म फेस्टिवल में कुछ फिल्में ऐसी है जिनकी चर्चा जोरो से हो रही हैं। आइए जानते हैं ये कौन की फिल्में है।  

यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan ने फाइटर की शूटिंग के लिए छोड़ दिया था अपना ये शौक, 14 महीने बाद किया पूरा

गर्ल्स स्टेट

सबसे पहले बात करते हैं गर्ल्स स्टेट की,  जिसका संचालन अमांडा मैकबेन और जेसी मॉस द्वारा किया गया है। गर्ल्स स्टेट एक 2024 अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है,  यह मिसौरी की किशोर लड़कियों को एक सप्ताह तक चलने वाले व्यापक लोकतांत्रिक प्रयोग गर्ल्स स्टेट में नेविगेट करते हुए सीखता है कि जमीन से ऊपर तक सरकार कैसे बनाई जाती है। यह बॉयज स्टेट के लिए एक सहयोग फिल्म के रूप में कार्य करती है।

'गर्ल्स विल बी गर्ल्स'

इस फेस्टिवल में ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन वेंचर गर्ल्स विल बी गर्ल्स भी शामिल है। 'ब्लिंक डिजिटल', 'क्रॉलिंग एंजेल फिल्म्स' और 'डोल्से वीटा फिल्म्स बैनर' के साथ मिलकर बनाया है। इस फिल्म को शुचि तलाती ने निर्देशित किया है। ये इस कपल के प्रोडक्शन हाउस 'पुशिंग बटन्स स्टूडियोज' की पहली फिल्म है। यह 16 साल मीरा और उसकी मां अनिला के साथ उसके रिश्ते की कहानी बताती है।  इस फिल्म का प्रीमियर 20 जनवरी को होगा।

थेल्मा

ऑस्कर नॉमिनेट जून स्क्विब को 94 साल की उम्र में अपने करियर की पहली प्रमुख भूमिका मिली। अभिनेता ने थेल्मा पोस्ट की भूमिका निभाई है, जिसे उसका पोता होने का नाटक करने वाले एक फोन घोटालेबाज ने धोखा दिया है। यहां से थेल्मा एक बुजुर्ग दादी से एक एक्शन हीरो में बदल जाती है क्योंकि वह उससे जो छीन लिया गया था उसे पाने के लिए निकल पड़ती है।

फ्रीडा

फ्रीडा काहलो के जीवन और अविस्मरणीय कला को कार्ला गुतिरेज की डॉक्यूमेंट्री में एक नया जीवन मिलता है, जिसका प्रीमियर अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता में होता है। फ़्रीडा ने पहली बार अपनी यात्रा को अपने शब्दों के माध्यम से रेखांकित किया है, जो उनकी डायरी, पत्रों के संग्रह, निबंधों और प्रिंट साक्षात्कारों से लिए गए हैं। डॉक्यूमेंट्री में वर्षों से उनकी कलाकृति से प्रेरित एनीमेशन भी शामिल है। यह बेहद आकर्षक लगता है, और हम इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।

लव ब्लीड्स

क्रिस्टन स्टीवर्ट इस साल सनडांस में जो दो फीचर लेकर आई हैं, उनमें सैम और एंडी ज़ुचेरो द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म लव ब्लीड्स है। यह उस आकर्षक रिश्ते का को दिखाता है। जो तब विकसित होता है जब एक लड़का और एक सैटेलाइट ऑनलाइन मिलते हैं और मानवता के विलुप्त होने के बाद प्यार में पड़ जाते हैं। सनडांस शायद इस तरह की कहानी को पेश करने के लिए एकदम सही जगह है।

यह भी पढ़ें- Article 370: 'वादी से वादे' तक की कहानी Yami Gautam की 'आर्टिकल 370', इस दिन रिलीज होगा टीजर