Game Of Thrones: 6 मिनट के न्यूड सीन के लिए 1000 कलाकारों के ऑडिशन, टीवी की दुनिया के सबसे महंगे शोज में शामिल
गेम ऑफ थ्रोन्स दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय टीवी शोज में शामिल है। यह सबसे महंगे शोज में से भी एक है। नई सदी के दूसरे दशक में जब शो शुरू हुआ था तो पूरी दुनिया में इसने सनसनी मचा दी। अमेरिकन टीवी से होते हुए इसकी ख्याति देश में पहुंची और आठवां सीजन स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होना शुरू हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज से ठीक 13 साल पहले अमेरिकन टीवी पर एक ऐसे शो का प्रसारण शुरू हुआ था, जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। व्यूअरशिप के रिकॉर्ड कायम किये और चर्चाओं के केंद्र में रहा। कभी अपनी कहानी तो कभी शो में दिखाई जाने वाले बोल्ड और हिंसा से भरे दृश्यों के लिए बहस के केंद्रों में रहा।
गेम ऑफ थ्रोन्स (Game Of Thrones) के बारे में बात करना पिछले दो दशकों में जवान होने वाली पीढ़ी के लिए फैशन बन गया था। इसके बारे में जानना एक उपलब्धि और देखने की चाहत बयां करना समय के साथ कदमताल करने की बानगी।अंग्रेजी भाषा में प्रसारित होने वाले शो को भारत में भी एक बड़ा दर्शक वर्ग मिला। इस शो की लोकप्रियता का आलम यह रहा कि तरीकों की परवाह ना करके लोगों ने इस शो के एपिसोड्स जहां मिले, वहां देख लिये। यह सब हुआ ओटीटी के जोर पकड़ने से पहले।
17 अप्रैल, 2011 को एचबीओ चैनल (HBO) पर आरम्भ होने के बाद यह फैंटेसी एडवेंचर शो 2019 तक चला और इसके 73 एपिसोड्स प्रसारित किये गये थे। आखिरी एपिसोड 19 मई को टेलीकास्ट किया गया था। इस शो की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसकी प्रोडक्शन वैल्यू और घुमावदार कहानी थी।
बजट से तीन गुना कमाई
गेम ऑफ थ्रोन्स दुनिया के सबसे महंगे शोज में शामिल है, जिसका बजट तकरीबन 1.095 बिलियन डॉलर यानी (लगभग 9000 करोड़ रुपये) से अधिक बताया जाता है। इसके एक-एक एपिसोड का बजट इतना था, जितने में मझले बजट की तीन-तीन बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण किया जा सकता है।यह भी पढ़ें: Fallout से लेकर The Witcher तक, वीडियो गेम पर बनी हैं एक्शन और एडवेंचर से भरी ये वेब सीरीजरिपोर्ट के मुताबिक, एचबीओ ने इस शो के दौरान सब्सक्रिप्शंस के जरिए ही 3.1 बिलियन डॉलर (लगभग 26000 करोड़ रुपये) की कमाई की थी। आइए, 13 साल पूरे होने पर आपको शो से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों की जानकारी देते हैं।
छह मिनट के न्यूड सीन के लिए 1000 ऑडिशन
गेम ऑफ थ्रोन्स शो का एक सीन बेहद चर्चित रहा था, जिसमें सर्सी लैनिस्टर को निर्वस्त्र होकर नगर की गलियों में घूमते हुए दिखाया गया था। शो में सर्सी का किरदार लेना हीडी (Lena Headey) ने निभाया था, मगर नग्न दृश्यों को शूट करने के लिए उनके बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था।हीडी के एक्सप्रेशंस कैद करने के लिए क्लोजअप शॉट लिये गये थे। लॉन्ग शॉट्स में बॉडी डबल थी। मूवीवेब वेबसाइट के अनुसार, इस सीन में बॉडी डबल के लिए 1000 कलाकारों के ऑडिशन लिये गये थे, जिसमें से सात को फाइनल किया गया और शूटिंग के लिए उन्हें उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट भेजा गया था। इस दृश्य में 500 एक्स्ट्रा यानी जूनियर कलाकारों को शामिल किया गया था।छठे सीजन का बजट 100 मिलियन डॉलर
गेम ऑफ थ्रोन्स के छठे सीजन का बजट 100 मिलियन डॉलर रखा गया था, यानी एक एपिसोड का बजट 10 मिलियन डॉलर था। इस सीजन के 11वें एपिसोड (बैटल ऑफ द बास्टर्ड्स) को टीवी के इतिहास के सबसे बेहतरीन एपिसोड्स में गिना जाता है। इस एपिसोड का बजट 11 मिलियन डॉलर था। इस युद्ध को फिल्माने के लिए 500 जूनियर आर्टिस्ट्स, 600 क्रू मेम्बर और 70 घोड़ों का इस्तेमाल किया गया था। पूरा सीन शूट करने में 25 दिन लगे थे।
View this post on Instagram