'जनरल हॉस्पिटल' फेम Johnny Wactor की गोली मारकर हत्या, सिर्फ इस वजह से उतारा मौत के घाट
अभिनेता जॉनी वेक्टर (Johnny Wactor) की हत्या हो गई है। हाल ही में आई अभिनेता के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। उनकी मां ने इस खबर की पुष्टि की है। लॉस एंजिल्स में जॉनी को गोलियों से भून दिया गया है। यह दिल दहला देने वाली घटना को शनिवार की सुबह अंजाम दिया गया था। इसकी वजह आपको हैरान कर देगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Johnny Wactor Death: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जॉनी वेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार की सुबह लॉस एंजिल्स में जॉनी को गोलियों सो भून दिया गया।
'जनरल हॉस्पिटल' में ब्रैंडो कार्बिन की भूमिका निभाकर मशहूर हुए जॉनी वेक्टर के निधन की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। जॉनी की मां स्कारलेट वेक्टर इस खबर से एकदम टूट गई हैं। उन्होंने फॉक्स न्यूज डिजिटल को बेटे की हत्या की दुखद खबर की पुष्टि की है।
कहा जा रहा है कि जॉनी वेक्टर की हत्या चोरी करने आये कुछ शख्स ने की है। यह घटना सुबह 3 या साढ़े तीन बजे घटी। जॉनी और उनका को-वर्कर एक बार में देर रात तक रुके थे। काम निपटाने के बाद दोनों अपनी-अपनी कार की ओर जा रहे थे, तभी चोरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
कैसे हुई जॉनी वेक्टर की हत्या?
जॉनी की मां स्कारलेट ने हत्या के बारे में कहा, "वह उनकी कार की तरफ बढ़ रहे थे और जब वह उस जगह पहुंचे। जॉनी की कार एक सहकर्मी के घर के सामने खड़ी थी। कार को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे एक तरफ से जैक पर खड़ी हो। जहां तक मुझे समझ आया, जॉनी ने उससे कहा- तुम मेरी कार उठा रहे हो?"
एक्टर की मां ने आगे कहा, "फिर उस व्यक्ति ने ऊपर देखा। उसके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। वह अपने सहकर्मी के आगे खड़े हो गए और उन्होंने अपने दोनों हाथों को ऊपर कर लिये, तभी उस व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी।"
यह भी पढ़ें- गिरफ्तारी के बाद रिहा हुईं सिंगर Nicki Minaj, ड्रग्स केस में नाम आने के बाद रद्द हुआ कॉन्सर्ट