Move to Jagran APP

Golden Globe Awards 2024: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर LIVE देखिए गोल्डन ग्लोब समेत ये इंटरनेशनल अवॉर्ड समारोह

Golden Globe Awards 2024 Live जनवरी में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल गोल्डन ग्लोब प्राइमटाइम एमी और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन होना है। इन पुरस्कार समारोह पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहती हैं और दर्शक इन्हें ऑनलाइन भी देखना पसंद करते हैं। ओटीटी पर ये अवॉर्ड्स कहां देखे जा सकते हैं इसकी जानकारी इस स्टोरी में।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:46 PM (IST)
Hero Image
लायंसगेट प्ले ऐप पर पुरस्कार समारोह लाइव आएंगे। फोटो- आइएमडीबी
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी में कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड समारोह आयोजित किये जाते हैं। देश में इन्हें ओटीटी ऐप्स पर लाइव देखा जा सकता है। अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले ने एलान किया है कि ऐप पर तीन बड़े पुरस्कार समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। 

लायंसगेट प्ले द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, ऐप पर 75वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स, 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स और 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स की लगातार चौथी बार ऐप पर स्ट्रीमिंग होगी। 

भारत के अलावा फिलीपींस, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान के दर्शकों के लिए भी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी। 

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 7 जनवरी को कैलिफोर्निया में आयोजित होंगे। प्राइमटाइम अवॉर्ड्स 15 जनवरी और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 14 जनवरी को आयोजित होने हैं। भारत में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 8 जनवरी को सुबह 6.30 बजे से देखे जा सकेंगे।

यह भी पढे़ं: Latest OTT Releases This Week: जापान, द फ्रीलांसर, व्यूहम... इस हफ्ते सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन की तगड़ी डोज

75वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स के नॉमिनेशंस

इन अवॉर्ड्स के लिए अमेरिकन टीवी सीरीज द लास्ट ऑफ अस को सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस मिले हैं। शो को अलग-अलग कैटेगरीज में 24 नॉमिनेशंस मिले हैं। यह पोस्ट-एपोकैलिप्टिक ड्रामा है। इसके बाद द व्हाइट लोटस के सीजन 2 ने 23 नॉमिनेशंस हासिल किए हैं। यह एक अमेरिकी डार्क कॉमेडी-ड्रामा एंथोलॉजी सीरीज है। एप्पल टीवी की स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा सीरीज टेड लासो के तीसरे सीजन को 21 नामांकन मिले हैं।

81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के नॉमिनेशंस

इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बार्बी ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार नॉमिनेशंस में अपना दबदबा बनाया। फिल्म ने 9 नॉमिनेशंस अपने नाम किए हैं। बार्बी फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मार्गोट रॉबी के साथ केन का किरदार निभा रहे रयान गोसलिंग भी इस नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Most Searched Movies on Google 2023- दुनियाभर में 3 इंडियन मूवीज ने गाड़ा झंडा, इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे

इसके बाद क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर ने इस साल आठ नॉमिनेशंस प्राप्त किए हैं, जिनमें अभिनेता किलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर और एमिली ब्लंट के नाम शामिल है।

क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस

ड्रामा सीरीज द मॉर्निंग शो को इस साल 29वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में सबसे ज्यादा 6 नॉमिनेशन मिले हैं। इस शो की दोनों प्रमुख अभिनेत्रियां जेनिफर एनिस्टन और रीज विदरस्पून का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके बाद अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा सीरीज सक्सेशन ने पांच नॉमिनेशन अपने नाम किए है, जिसमें अभिनेता कीरन कल्किन और जेरेमी स्ट्रॉन्ग का नाम शामिल हैं।