Golden Globes 2024 Nominations: 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' की रही धूम, यहां देखें कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल
Golden Globes 2024 Nominations हर साल की तरह इस बार भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 (Golden Globes 2024) का एलान हुआ है। फिल्म और टीवी की दुनिया के सबसे बड़े इस पुरस्कार का आयोजन जनवरी में होने जा रहा है। वहीं आज यानी 11 दिसंबर को नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है। इस बार बार्बी और ओपेनहाइमर ने धूम मचाई है।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 11 Dec 2023 10:30 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Golden Globes 2024 Nominations: दुनियाभर में प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस का एलान सोमवार की शाम कर दिया गया।
इस बार नॉमिनेशंस में 'बार्बी', 'ओपेनहाइमर और किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून फिल्मों का बोलबाला रहा, जिन्होंने सबसे ज्यादा श्रेणियों में नामांकन हासिल किये हैं। बार्बी को कुल 9, ओपेनहाइमर को 8 और किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून को 7 श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है।
इन कैटेगरी में मिला 'बार्बी' को नॉमिनेशन
81 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में कॉमेडी और ड्रामा कैटेगरी में नामांकन में ग्रेटा गेरविग की बार्बी और क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर का दबदबा रहा। बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर की श्रेणी में फिल्म के 3 गानों को नॉमिनेशन मिला। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए रयान गोसलिंग ने नामांकन मिला है। तो ग्रेटा गेरविग ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकन मिला है। वहीं बेस्ट पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी) और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले की श्रेणी में भी यह फिल्म नॉमिनेट हुई है।यह भी पढ़ें- तलाक से परेशान होकर Angelina Jolie छोड़ने जा रही हैं हॉलीवुड, बताया परिवार के साथ कहां होंगी शिफ्ट
'बार्बी' ने बनाए थे कई रिकॉर्ड
बता दें, 21 जुलाई को रिलीज हुई मार्गोट और रेयान की फिल्म 'बार्बी' इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल है। बार्बी ग्रेटा के निर्देशन में बनी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। तो वहीं दूसरी तरफ यह किसी महिला निर्देशक की यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी है। 2023 में 17 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी 'बार्बी' के नाम हैं। नॉमिनेशंस की पूरी लिस्ट-मूवी
बेस्ट पिक्चर- ड्रामाओपेनहाइमरकिलर्स ऑफ द फ्लॉवर मूनपास्ट लाइव्समेस्ट्रोएनाटॉमी ऑफ अ फालजोन ऑफ इंट्रेस्टबेस्ट पिक्चर- म्यूजीकल या कॉमेडीबार्बीपुअर थिंगस्होल्डओवरअमेरिकन फिक्शनमे दिसंबरएअर