Grammy Awards 2025 Nominations: Beyonce के नाम रहे सबसे ज्यादा नॉमिनेशन, दो लोगों का भारत से भी है कनेक्शन
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2025) के नॉमिनेशनंस की घोषणा हो गई। बियॉन्से ने 11 नॉमिनेशन्स के साथ बाजी मारी है। सबरीना कारपेंटर को 6 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं भारतीय मूल के रिकी केज को चौथी बार ग्रैमी में नॉमिनेशन मिला है। अनुष्का शंकर का भी नाम नॉमिनेटेड है। बियॉन्से ने अपने करियर में 32 ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 67वें ग्रैमी अवार्ड्स (67th Grammy Awards) के लिए नॉमिनेशन लिस्ट का एलान हो चुका है। इस बार 94 कैटगरी में नॉमिनेशन हुए हैं। इस साल सबसे ज्यादा नॉमिनेशन बियॉन्से को मिले हैं। उन्हें 11 प्रमुख श्रेणियों में नामांकन मिला है। बियॉन्स के नाम वैसे भी सबसे ज्यादा ग्रैमी पुरस्कार पाने वालों में दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में 32 ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं।
बियॉन्से को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
इनमें रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एल्बम ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर, बेस्ट कंट्री एल्बम और बहुत कुछ शामिल हैं। इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट में भारतीय संगीतकार रिकी केज को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। रिकी केज का ये चौथा ग्रैमी नॉमिनेशन है। रिकी केज के अलावा भारतीय मूल की सितार वादक अनुष्का शंकर का नाम भी इस लिस्ट में है
बियॉन्से के साथ, चार अन्य महिला कलाकारों को इसके लिए नॉमिनेट किया है जिनमें टेलर स्विफ्ट,बिली एलिश, चैपल रोन और सबरीना कारपेंटर का नाम है। इन सभी को टॉप तीन कैटेगरी रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर और एल्बम ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है।यह भी पढ़ें: Kiki Hakansson Death: दुनिया की पहली विश्व सुंदरी किकी हाकनसन का हुआ निधन, 95 की उम्र में ली आखिरी सांस
अन्य प्रमुख दावेदारों में चार्ली एक्ससीएक्स, बिली एलिश, केंड्रिक लैमर और पोस्ट मेलोन शामिल हैं इन सभी को सात-सात कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। सबरीना कारपेंटर,चैपल रोन और टेलर स्विफ्ट छह-छह नामांकन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। आइए जानते हैं नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट यहां-