Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ali Campbell: 'मैं लता-आशा के गाने सुनने का आदी था...', इंडिया टूर से पहले हॉलीवुड सिंगर ने दिया ये बयान

Ali Campbell On Lata Mangeshkar-Asha Bhosale अली कैंपबेल हॉलीवुड के मशहूर सिंगर और सॉन्ग राइटर है। हाल ही में उन्होंने हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वह इनके गाने सुनकर बड़े हुए हैं। जल्द ही अली इंडिया टूर पर आने वाले हैं। टूर से पहले उनका ये बयान चर्चा में है।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 15 Sep 2023 08:20 PM (IST)
Hero Image
Ali Campbell ने इंडियन सिंगर्स को लेकर कही ये बात। Photo-Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Ali Campbell India Tour: म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुके अली कैंपबेल (Ali Campbell) इसी साल इंडिया टूर पर आने वाले हैं। 64 साल के अली कैंपबेल कई दशकों से ऑडियंस पर अपनी आवाज का जादू चला रहे हैं। इन दिनों उनका लता मंगेशकर और आशा भोंसले पर किया गया बयान वायरल हो रहा है।

दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) म्यूजिक इंडस्ट्री की शान थीं। उन्हें स्वर कोकिला कहा जाता है। वहीं, लता की बहन आशा भोंसले (Asha Bhosale) ने भी सिंगिंग की दुनिया में अपनी एक अलग जगह बनाई है। उनके गाने सदाबहार हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं। उनकी फैन-फॉलोइंग की कमी नहीं है। यहां तक कि उनके गाने अली कैंपबेल के भी फेवरेट हैं।

यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Death Anniversary: इस वजह से लता मंगेशकर ने नहीं की शादी, ताउम्र रहीं अकेली

लता-आशा के गाने सुनने के आदी थे अली

फेमस ब्रिटिश रेजे-पॉप बैंड यूबी40 (UB 40) के पूर्व फ्रंटमैन अली कैंपबेल पीटीआई के साथ बातचीत में हिंदी सॉन्ग के लिए अपने प्यार को जाहिर किया। उन्होंने बताया कि वह हिंदी गानों को सुनकर ही बड़े हुए हैं। सिंगर ने कहा-

मैं बर्मिंघम में रहता हूं, जहां जमैका, वेस्ट इंडियन, भारतीय और पाकिस्तानी से आए प्रवासी रहते हैं। मैंने बचपन में 'मदर इंडिया' और 'प्यासा' जैसी फिल्में भी देखी हैं। हम लता मंगेशकर, आशा भोंसले, मोहम्मद रफी और अन्य इंडियन सिंगर्स के गाने सुनने के आदी थे। इनके गाने कैफे में ज्यूकबॉक्स पर बजा करते थे, जहां हमने अपना बचपन बिताया है।

कब भारत आएंगे अली कैंपबेल?

अली कैंपबेल अपने बैंड यूबी 40 के साथ अगले महीने इंडिया टूर पर आएंगे। उनका 25 अक्टूबर को दिल्ली में कॉन्सर्ट होगा, 27 अक्टूबर को मुंबई और 28 अक्टूबर को बंगलुरु में कॉन्सर्ट होगा। बता दें कि साल 2008 में अली ने यूबी 40 बैंड बनाया था। 

View this post on Instagram

A post shared by UB40 ft Ali Campbell (@ub40)

अली कैंपबेल के गाने

अली कैंपबेल का पहला सोलो सॉन्ग 'बिग लव' था, जो रिलीज होते ही यूके टॉप 10 में शामिल हो गया था। अली के नाम कई सुपरहिट सॉन्ग हैं, जिनमें 'रेड रेड वाइन', 'किंगस्टन टाउन', 'फालिंग इन लव विद यू', 'ब्रिंग मी योर कप' जैसे गाने शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Beyonce: हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से की मां टीना नोल्स के घर हुई करोड़ों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस