Plane Hijack पर बनीं दमदार हॉलीवुड फिल्में, IC 814 से पहले OTT पर देख डालिए ये मूवीज
विजय वर्मा स्टारर वेब सीरीज आईसी 814 (IC 814) ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। यह सीरीज में साल 1999 में हुए कंधार हाईजैक पर आधारित है। 25 साल पहले इंडियन एयरलाइन्स के आईसी-814 प्लेन को हाईजैक कर लिया था। इस सीरीज को देखने से पहले आइए आपको उन हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसमें हाईजैक की कहानी दिखाई गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1999 में काठमांडू से हाईजैक हुए इंडियन एयरलाइन्स के आईसी-814 प्लेन ने पूरे देश को हिला दिया था। पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने नेपाल से प्लेन हाईजैक किया था और उसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। 25 साल बाद इस हाईजैक पर एक वेब सीरीज आ रही है, जिसका नाम आई 814: द कंधार हाईजैक (IC 814: The Kandahar Hijack) है।
हाल ही में, आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें विजय वर्मा जांबाज पायलट शरण देव की भूमिका में नजर आएंगे। जब से सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से इसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर सीरीज आ रही है।
आईसी 814: द कंधार हाईजैक की कहानी देखने से पहले हम आपके लिए हॉलीवुड फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें हाईजैक की कहानी दिखाई गई है।
हाईजैक्ड: फ्लाइट 285 (Hijacked: Flight 285)
1996 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म हाईजैक्ड: फ्लाइट 285 एक दोषी को बचाने के लिए उसके साथी प्लेन को हाईजैक कर लेते हैं। जेम्स ब्रोलिन, सुसान बैटन, एंथनी माइकल हॉल स्टारर फिल्म को चार्ल्स कॉरेल ने डायरेक्ट किया है।
OTT- अमेजन प्राइम वीडियो