MCU फिल्मों के डायलॉग्स की Robert Downey Jr और Mark Ruffalo को नहीं थी समझ, अब किया खुलासा
Poor Things Movie मार्वल यूनिवर्स के आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) और हल्क (मार्क रफालो) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इन दोनों एमसीयू मूवीज को लेकर खुलकर बात की है। इसके साथ ही इन्होंने ये खुलासा किया है कि उन्हें एमसीयू फिल्मों के डायलॉग्स की बिल्कुल भी समझ नहीं थी।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 05 Dec 2023 06:12 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर और मार्क रफालो को भला कौन नहीं जानता। मार्वल यूनिवर्स के आयरन मैन के तौर पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और हल्क के रूप में मार्क रफालो ने अपनी खास पहचान बनाई है। इस साल रॉबर्ट डाउनी इंग्लिश सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की मूवी ओपेनहाइमर (Oppenheimer) में नजर आ चुके हैं।
जबकि मार्क जल्द ही यार्गोस लैंथिमस की फिल्म 'पुअर थिंग्स' में नजर आने वाले हैं। इस बीच इन दोनों एमसीयू (MCU) मूवीज में अपने कैरेक्टर्स के डायलॉग्स को लेकर बड़ी बात कही है।
एमसीयू मूवीज को लेकर बोले रॉबर्ट डाउनी जूनियर-मार्क रफालो
हॉलीवुड के दिग्गज फिल्म एक्टर के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर और मार्क रफालो का नाम जरूर शामिल होगा जाएगा। हाल ही में इन दोनों सुपरस्टार अपनी-अपनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' और 'पुअर थिंग्स' को लेकर वैराइटी को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान मार्क रफालो ने बताया है-''मार्वल्स की मूवीज के लिए कास्टिंग को लेकर मैं काफी हैरान था। मैं इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था कि उन्होंने मुझे इसके लिए चुना है। वो एक अलग ही दुनिया थी, लेकिन फिल्मों में उनके किरदार के डायलॉग्स का मतलब क्या और वह क्या कहना चाहते थे इसकी समझ न मुझे थी और न ही डाउनी।'' इस बात पर अपनी रजामंदी देते हुए रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कहा-
''ये सच है हम मार्वल के दिनों ने हमारा समय बदल के रख दिया। इस साइंस फैंटसी से जुड़कर मैं काफी खुश हूं। इतना ही नहीं मार्वल्स की फिल्में करने का अनुभव मेरे लिए ओपेनहाइमर में काम आया और इस मूवी को करने में उसने मेरी काफी मदद की।'' इस तरह से रॉबर्ट डाउनी जूनियर और मार्क रफालो ने अपने विचार खुलकर रखें हैं।