Israel-Hamas War: इजरायल के सपोर्ट में उतरे गल गदोत समेत ये सितारे, डिज्नी ने 2 मिलियन डॉलर देने की कही बात
इजरायल देश मदद की गुहार लगा रहा है। हमास के साथ इजरायल के युद्ध को एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस हमले में करीब 3000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच हॉलीवुड स्टार्स इजरायल की मदद के लिए आए आए हैं। इसके साथ ही फेमस वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने इजरायल की मदद के लिए दो मिलियन डॉलर देने की बात कही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के युद्ध का खूनी खेल जारी है। इजरायल में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और यह देश मदद की गुहार लगा रहा है। इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच हॉलीवुड से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों ने एक लेटर साइन किया है, जिसमें इजरायल देश की मदद करने का दावा किया गया है।
इजरायल की मदद के लिए आगे आए हॉलीवुड स्टार्स
सेलिब्रिटीज और एंटरटेनमेंट एक्जीक्यूटिव ने नॉन प्रॉफिट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री 'ऑर्गनाइजेशन क्रिएटिव कम्यूनिटी फॉर पीस' की तरफ से जारी किए गए लेटर को साइन किया है। इस लेटर को फेमस एक्ट्रेस गल गदोत, जेरी सीनफील्ड, जेमी ली कर्टिस, क्रिस पाइन, माइम बायलिक, माइकल डोगल्स सहित कई सितारों ने साइन किया है। इन लोगों ने इजरायली लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
इजरायल में कई लोगों की जान चली गई है। बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से भी कई लोगों ने इजरायल के पक्ष में अपनी बात रखी। हॉलीवुड एक्ट्रेस गल गदोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, 'मेरा दिल खोई हुई जिंदगियों और टूटे हुए परिवारों के लिए दुखी है। मैं उन सभी के लिए प्रार्थना कर रही हूं, जिन पर हमास के आतंकवाद और क्रूरता का प्रभाव पड़ा है। मुझे उम्मीद है कि दुनिया इजरायली लोगों के समर्थन में दृढ़ रहेगी।' इसके साथ ही गल गदोत ने उन लोगों की तस्वीर भी शेयर की है, जो इस हमले में गायब हो गए या जिनका किडनैप हो गया है।at this moment there hundreds of kidnapped or missing innocent Israelis.
I am using my platform to share their names. their faces, their information.
please share their photos, share the stories.
And help us scream to the world, Hamas #BringThemBack!
if you have any… pic.twitter.com/C55eGsFi1P
— Gal Gadot (@GalGadot) October 13, 2023
भारी अमाउंट डोनेट करेगी वॉल्ट डिज्नी कंपनी
वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने इजरायली लोगों की मदद के लिए दो मिलियन डॉलर डोनेट करने का फैसला किया है। यह अमाउंट उन ऑर्गनाइजेशन के जरिये दिया जाएगा, जो उन रीजन्स में लोगों की मदद कर रही हैं, जहां टेररिस्ट अटैक हुए हैं।