Israel-Hamas War: 'फौदा' एक्ट्रेस Rona-Lee Shimon ने इस वजह से इंडिया का किया शुक्रिया
Israel-Hamas War इजरायल इस वक्त लगातार फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के साथ युद्ध में है। 7 अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध में अब तक कई मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हमास द्वारा बेगुनाह नागरिकों को बंधक बनाने पर हर कोई उनकी निंदा कर रहा है। अब हाल ही में इजरायली एक्ट्रेस Rona-Lee Shimon ने इस वॉर पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इंडिया का शुक्रिया अदा किया है।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 16 Oct 2023 03:37 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच लगातार युद्ध चल रहा है, जिसमें अब तक कई मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल के कई बेगुनाहों को बंधक बना लिया है। इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध पर आम आदमी से लेकर सितारे तक हर कोई अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है।
हमास द्वारा नागरिकों को बंधक बनाने की चारों ओर निंदा हो रही है। कुछ दिनों पहले 'फौदा' सीरीज में 'डोरोन कैवेलियों' का किरदार निभा चुके इजरायली एक्टर Lior Raz ने एक वॉर के बीच से एक लाइव वीडियो शेयर किया था।
अब Fauda सीरीज की मुख्य अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपने देश पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। इतना ही नहीं उन्होंने भारत का शुक्रिया अदा किया है।
'फौदा' एक्ट्रेस ने हमास-इजरायल के युद्ध पर कही ये बात
हम एक वॉर के बीच हैं, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को दर्द झेलना पड़ रहा है, लेकिन हम जीतेंगे। हम तैयार हैं और हमारी प्राथमिकता इस वक्त उन निवासियों को घर वापस लाना है, जिन्हें उन्होंने इस वॉर में बंधक बनाया हुआ है"।
इजरायली एक्ट्रेस Rona Lee Shimon ने इजरायल के साथ खड़े होने के लिए इंडिया का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा,
"सच कहूं तो मैं भारत जैसा साथी पाकर, जो इस मुसीबत के समय में खड़े हुए हैं, बहुत ही आभार महसूस कर रही हूं। इंडिया मेरी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। वहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं। 7 अक्टूबर को इजरायल में जो भयानक हमला हुआ, उसकी आपने सबसे पहले निंदा क्यों की, ये मैं बहुत अच्छे से समझ सकती हूं। मैं इससे ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं करती, लेकिन मैं दिल से सच में बहुत ग्रेटफुल हूं। ऐसे समय पर कोई आपके साथ खड़ा होकर ऐसे डरावने आतंकी हमले की निंदा करता है, यही सबसे अच्छी बात है।
फौदा में शिमोन ने निभाया था ये किरदार
आपको बता दें कि फेमस सीरीज 'फौदा में रोना ली शिमोन ने नुरित का किरदार अदा किया था। जो आतंक को मिटाने वाले इजरायल समूह का हिस्सा होती हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनका देश हमास में बंधक बने नागरिकों को देश वापस लाने के लिए हर वो मुमकिन काम कर रहा है, जो उनके बस में हैं।यह भी पढ़ें: Israel-Palestine War की दहशत देख दहला अक्षय कुमार का दिल, बोले- 'लोगों को मारकर कुछ ठीक नहीं होगा'