Move to Jagran APP

Kenneth Mitchell Death: नहीं रहे 'कैप्टन मार्वल' फेम केनेथ मिशेल, 5 साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

Captain Marvel में जोसेफ का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर Kenneth Mitchell अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता की फैमिली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस दुखद जानकारी को साझा किया है। केनेथ पिछले पांच साल से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 24 फरवरी को वह इस बीमारी से जंग हार गए। अभिनेता के निधन से फैंस को झटका लगा है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 26 Feb 2024 01:52 PM (IST)
Hero Image
कनाडाई एक्टर केनेथ मिशेल का 49 साल की उम्र में निधन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kenneth Mitchell Passes Away: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जाने-माने कनाडाई एक्टर केनेथ मिशेल (Kenneth Mitchell) का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले पांच साल से एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 

केनेथ मिशेल को हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। उन्हें कैप्टन मार्वल (Captain Marvel) में जोसेफ के किरदार के लिए जाना जात है। इसके अलावा वह स्टार ट्रेक: डिस्कवरी (Star Trek: Discovery) और मिरेकल (Miracle) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

परिवार ने जारी किया भावुक स्टेटमेंट

49 साल के हॉलीवुड एक्टर केनेथ मिशेल लंबी बीमारी के बाद 24 फरवरी 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह गये। सोशल मीडिया पर परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर केनेथ के निधन की जानकारी दी है। स्टेटमेंट में कहा गया कि भले ही उन्होंने एक ओलंपिक उम्मीदवार, एपोकैलिप्स सर्वाइवर, एक अंतरिक्ष यात्री, एक सुपरहीरो के पिता और चार स्टार ट्रेकर्स का किरदार निभाया है, लेकिन अपने करीबियों के बीच वह एक अच्छे पिता, पति, होप कीपर, डे ड्रीमर, ड्रीम बिलीवर और गार्डन ग्रॉवर के रूप में जाने जाते थे।"

View this post on Instagram

A post shared by Kenneth Mitchell (@mr_kenneth_mitchell)

यह भी पढ़ें- Nepotism के तानों से जूझती रही हैं डकोटा जॉनसन, हॉलीवुड की इस दिग्गज अभिनेत्री की हैं बेटी

इस बीमारी से जूझ रहे थे केनेथ

स्टेटमेंट में आगे बताया गया कि आखिर केनेथ किस बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार ने कहा, "साढ़े पांच साल तक केनेथ ने एएलएस बीमारी से कई गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मगर फिर भी वह हर दिन ग्रेस के साथ उठते थे और अपने कमिटमेंट को पूरा करते थे। वह हर एक पल को खुशी से जीते थे।"

स्टेटमेंट में आगे परिवार ने कहा, "वह इस सिद्धांत पर कायम रहे कि हर दिन एक उपहार है और हम कभी अकेले नहीं चलते। उनकी जिंदगी इस बात का एक चमकदार उदाहरण है कि जब आप प्रेम, करुणा, हास्य और समुदाय के साथ रहते हैं तो आप कम्प्लीट हो जाते हैं।"

यह भी पढ़ें- 61 की उम्र में Tom Cruise का हुआ ब्रेकअप, 25 साल छोटी Elsina Khayrova को कर रहे थे डेट?