Kingdom of the Planet of the Apes का नया ट्रेलर आउट, वानरों के साम्राज्य में बचेगा या मिटेगा इंसानों का वजूद?
Kingdom of the Planet of the Apes यह हॉलीवुड की बेहद चर्चित एक्शन एडवेंचर फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म है जबकि इसके रीबूट वर्जन की चौथी फिल्म है। पहली फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी और हिट रही थी। इस फ्रेंचाइजी में धरती पर ऐसे समय की कल्पनी की गई है जब वानर प्रजाति की बुद्धि इंसानों की तरह विकसित हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kingdom Of The Planet Of The Apes: 'प्लैनेट ऑफ द एप्स' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स इस साल रिलीज हो रही है। इसका नया ट्रेलर सोमवार को जारी कर दिया गया है।
ट्रेलर में इंसानों की दुनिया में वानरों की सत्ता और संघर्ष को लेकर झलकियां दिखाई गई हैं। 20th सेंचुरी स्टूडियोज की एक्शन एंडवेंचर फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन वेस बाल ने किया है।
वानरों के कब्जे में धरती और इंसान
फिल्म की कहानी वानर सीजर के शासनकाल के कई पीढ़ियों बाद के समय को दिखाती है, जब धरती पर वानर जातियों का राज हो गया है और इंसान उनके साये में जीने को मजबूर हैं।यह भी पढ़ें: Deadpool and Wolverine Teaser- MCU को मिला नया 'भगवान', आते ही बोला डेडपूल- 'मारवल के अच्छे दिन आने वाले हैं'
कुछ वानर आज भी इंसानों को अपना दोस्त मानते हैं, जबकि बहुत से ऐसे हैं, जो इंसानों का शिकार करते हैं। उन्हें दुश्मन मानते हैं। नये वानर सम्राट से इंसानों को बचाने के लिए एक नौजवान वानर खड़ा होता है, लेकिन इस क्रम में वो कई ऐसे सवालों से गुजरता है, जो उसके अतीत से जुड़े हैं। आने वाले समय वानरों और इंसानों के लिए बेहद अहम होने वाला है।
किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स में ओवेन टीग, केविन डुरंड, पीटर मैकन और रिक जाफा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म देश में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।