Move to Jagran APP

हॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने कम उम्र शुरू की एक्टिंग, Leonardo से लेकर Emma Watson तक लिस्ट में शामिल

बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनके फैंस जगह-जगह मौजूद हैं। हॉलीवुड में कई स्टार्स ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। सिर्फ इतना ही नहीं उनमें से कुछ सेलेब्स ने तो अपने अभिनय करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही कर दी थी। चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Thu, 07 Mar 2024 11:44 PM (IST)
Hero Image
हॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की करियर की शुरुआत (Photo Credit: X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लियोनार्डो डिकैप्रियो से लेकर एमा वॉटसन तक हॉलीवुड में आज ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो कामयाबी के शिखर पर हैं। आज वह अपनी दमदार अदाकारी दिखा कर फैंस के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि हॉलीवुड में भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में।

लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio)

हॉलीवुड में ऐसे बहुत कम स्टार होंगे, जिन्होंने एक अभिनेता के तौर पर इतना नाम कमाया हो, जितना ऑस्कर विनर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने कमाया। 'व्हाट्स ईटिंग गिल्बर्ट ग्रेप' में अपनी सफल भूमिका से लेकर 'टाइटैनिक' में अपने बेहतरीन प्रदर्शन तक, उन्होंने हर बार खुद को साबित किया।

यह भी पढ़ें: Gal Gadot: 'वंडर वुमन' एक्ट्रेस गल गदोत ने बेटी को दिया जन्म, बताया- आसान नहीं थी प्रेंग्नेसी

लियोनार्डो को पहली बार स्क्रीन पर सिर्फ 5 साल की उम्र में बच्चों के शो 'रोम्पर रूम' में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो किए और फिर 'क्रिटर्स 3' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। एक्टर को आखिरी बार साल 2023 में 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' में देखा गया था।

एमा वॉटसन (Emma Watson)

हैरी पॉटर में हरमायनी का किरदार निभा चुकीं एमा वॉटसन को शायद ही कोई भूल सकता है। वह 11 साल की उम्र में ही इस फिल्म में काम करके चाइल्ड सुपरस्टार बन गई थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। एमा को आखिरी बार फिल्म लिटिल वुमन में देखा गया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी।

क्रिश्चियन बेल (Christian Bale)

क्रिश्चियन बेल 'बैटमैन' के लिए काफी फेमस हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 13 साल की उम्र में 1987 की फिल्म 'एम्पायर ऑफ द सन' से की थी। आखिरी बार उन्हें 'थॉर: लव एंड थंडर' और The Pale Blue Eye में देखा गया था।

ब्री लार्सन (Brie Larson)

ब्री लार्सन ने 'कैप्टन मार्वल' में काम करके अपनी एक अलग भूमिका बनाई। बता दें कि उन्होंने 8 साल की उम्र में टेलीविजन से अपनी शुरुआत की थी। अमेरिकी टेलीविजन सिटकॉम पर कई भूमिकाओं के बाद, ब्री ने जेनिफर गार्नर और मार्क रफालो अभिनीत फिल्म '13 गोइंग ऑन 30' से डेब्यू किया।

क्रिस्टन स्टीवर्ट (Kristen Stewart)

क्रिस्टन स्टीवर्ट ने 11 साल की उम्र में साल 2001 में 'सेफ्टी ऑफ ऑब्जेक्ट' से अपना डेब्यू किया था। हालांकि क्रिस्टन इससे पहले छोटे रोल कर चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने पैनिक रूम, कोल्ड क्रीक मैनर जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया।

जेंडाया (Zendaya)

जेंडाया ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड मॉडल और बैकस्टेज डांसर के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने 14 साल की उम्र में डिज्नी चैनल सिटकॉम शेक इट अप किया। जेंडाया की पहली फीचर फिल्म 2017 की सुपरहीरो फिल्म स्पाइडर-मैन: होमकमिंग थी, जिसके सीक्वल में उन्होंने ही अभिनय किया था। जेंडाया को फिलहाल ड्यून पार्ट 2 में देखा गया है।

रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds)

रयान रेनॉल्ड्स 'डेडपूल' के लिए काफी फेमस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में टेलीविजन सीरीज 'हिलसाइड' से की थी। इसके बाद उन्होंने Ordinary Magic के साथ फिल्मों में डेब्यू किया।

यह भी पढ़ें: Dakota Johnson के घर बजने वाली है शहनाई, ब्वॉयफ्रेंड संग शादी करने जा रही हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस?