'हर जिम में हनुमान जी की तस्वीर...', Monkey Man के पीछे देव पटेल ने बताई वजह, प्रीमियर में स्टैंडिंग ओवेशन
Monkey Man एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें देव पटेल लीड रोल में हैं। इस फिल्म के साथ देव निर्देशकीय पारी भी शुरू कर रहे हैं। फिल्म के प्रीमियर में देव ने इसके पीछे की प्रेरणा बताई। फिल्म में शोभिता धुलिपाला सिकंदर खेर मकरंद देशपांडे अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। देव ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनरे के लिए जाने जाते हैं।
प्रीमियर में फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
सोमवार को इसका प्रीमियर ऑस्टिन में SXSW फेस्टिवल में किया गया, जहां देव की फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इसका वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। लोगों की प्रतिक्रिया देख देव भी इमोशनल नजर आये।Dev Patel overwhelmed by the standing ovation for Monkey Man at SXSW! #monkeyman #sxsw pic.twitter.com/66syWxC2sZ
— Tessa Smith - Mama's Geeky (@MamasGeeky) March 12, 2024
कहां से मिली 'मंकी मैन' की प्रेरणा?
स्क्रीनिंग के बाद देव ने दर्शकों को फिल्म के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसकी प्रेरणा कैसे मिली। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, देव ने मंकी मैन के आइडिया के पीछे हनुमान जी को बताते हुए कहा- हनुमान ने मुझे काफी प्रभावित किया है। मेरे पिता और परिवार में कई लोगों के लिए वो एक प्रतीक की तरह रहे हैं। देव आगे कहते हैं-अगर आप भारत के किसी जिम में जाएं तो अरनोल्ड श्वार्जनेगर, रॉनी कोलमैन और हनुमान एक साथ मिलेंगे। बचपन में मुझे उनकी एक हाथ से पहाड़ उठाने और अपना सीना चीर देने की कहानियां प्रभावित करती थीं।
यह कुछ सुपरमैन की कहानियों जैसा होता था। मैं सोचता था कि काश पूरी दुनिया इसके बारे में जान पाती। अगर आप उन्हें गहराई से जानोगे तो पता चलेगा कि वो ऐसे शख्स थे, जिन्हें अपनी शक्ति याद नहीं रहती। उन्हें याद दिलाना पड़ता है कि वो कौन हैं।