Nepotism के तानों से जूझती रही हैं डकोटा जॉनसन, हॉलीवुड की इस दिग्गज अभिनेत्री की हैं बेटी
Madame Web Dakota Johnson डकोटा जॉनसन को उनकी इरोटिक रोमांस फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे के लिए खूब याद किया जाता है जिसमें उन्होंने बेहद बोल्ड किरदार निभाया था। इस फिल्म को कट्स के बाद भी रिलीज करना सम्भव नहीं हो सका था। डकोटा अह सुपरहीरो फिल्म मैडम वेब में दिखेंगी जो इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Madame Web Actress Dakota Johnson: बॉलीवुड स्टार किड्स को अक्सर उनकी फैमिली और विरासत को लेकर घेरा जाता है। उन्हें नेपोटिज्म का प्रोडक्ट कहा जाता है। जब भी कोई स्टार किड डेब्यू करने वाला होता है, पहला सवाल उसको मिलने वाली सहूलियतों को लेकर ही उठाया जाता है।
वैसे, आपको जानकर हैरानी होगी तकनीकी रूप से उन्नत समझे जाने वाले हॉलीवुड में भी नेपोटिज्म को खूब बोलबाला है और वहां भी कलाकारों को अपनी विरासत के लिए तानें सुनने पड़ते हैं।
नेपोटिज्म को बकवास मानती हैं डकोटा
इसकी ताजा मिसाल डकोटा जॉनसन हैं, जो इन दिनों अपनी फिल्म मैडम वेब के प्रमोशंस में जुटी हैं। डकोटा को अपनी जड़ों के कारण नेपो बेबी कहा जाता है। हालांकि, एक्ट्रेस इन बातों को बकवास मानती हैं।टुडे शो में डकोटा से जब इस बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा- जब पहली बार मैंने इसके बारे में सुना तो बहुत बेहूदा और थकाऊ लगा। अगर आप पत्रकार हैं तो कुछ और लिखिए। यह एकदम घटिया है। इसलिए जैसे ही इसका मजाक उड़ाने का मौका मिला, मैंने इसे लपक लिया।यह भी पढ़ें: Deadpool and Wolverine Teaser: MCU को मिला नया 'भगवान', आते ही बोला डेडपूल- 'मारवल के अच्छे दिन आने वाले हैं'
पेज सिक्स वेबसाइट के अनुसार, डकोटा ने जॉन हिगिंस और मार्टिन हर्ली के साथ मिलकर एक कॉमेडी शो भी किया था, जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म का मजाक उड़ाया था।डकोटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके माा-पिता ने उन्हें अपने दम पर हॉलीवुड में करियर बनाने के लिए बाध्य किया था। उनके पिता ने उनके और भाई-बहनों के साथ डील की थी, अगर वो कॉलेज में दाखिला लेंगे तो उनकी मदद फाइनेशियली करेंगे, लेकिन डकोटा यूनिवर्सिटी नहीं गईं।
डकोटा ने बताया कि कई बार मेरे पास इतने पैसे नहीं होते थे कि घर का सामान खरीद सकूं, तब मैं अपनी मां से मदद लेती थी। डकोटा ने कहा कि उनकी अब समझ में आता है, पिता ने ऐसा क्यों किया था। डकोटा फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (Fifty Shades Of Grey) फिल्म सीरीज से दुनियाभर में मशहूर हो गई थीं। इन फिल्मों को बोल्ड कंटेंट की वजह से कई भारत में रिलीज नहीं हो सकी थी।