Met Gala में बैन हैं खाने की ये चीजें, इस्तेमाल करने पर मिलती है तगड़ी सजा, जानिए पर्दे के पीछे का सच
Met Gala 2024 मेट गाला की शाम वह समय होता है जब दुनियाभर के एलीट्स फैशन का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं। इस बार आयोजित हुए मेट गाला में सितारों की धूम देखने को मिली। आलिया भट्ट से लेकर ईशा अंबानी तक ने अपने लुक्स से लाइमलाइट बटोरी। इस बीच हम आपको बताएंगे कि मेट गाला में किन चीजों पर पाबंदी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Met Gala 2024: फैशन की दुनिया के सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला (Met Gala) पर हर किसी की निगाहें टिकी रहती हैं। इस बार न्यूयॉर्क के में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स में आयोजित मेट गाला में दुनियाभर के सितारों का जलवा देखने को मिला।
इस बार के मेट गाला की थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीवाकिंग फैशन' थी। रेड कार्पेट पर आए स्टार्स का लुक धड़ल्ले से वायरल हुआ है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt), ईशा अंबानी सहित कई सेलिब्रिटीज ने फैशन सेंस में जलवा दिखाने का मौका नहीं छोड़ा। लेकिन बात जब सेलीब्रेशन की आती है, तो फूड आइटम्स के बगैर उसका जिक्र अधूरा रहता है। मेट गाला में स्टार्स का फैशनेबल लुक तो सबने देख लिया। हम आपको बताएंगे, इस इवेंट से जुड़ी वो बात, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा।
मेट गाला में इन चीजों पर है पाबंदी
फैशन की तरह ही मेट गाला में फूड आइटम्स का भी मेन्यू होता है। इस मेन्यू को हर साल सीजन की थीम और वाइब के हिसाब से सेट किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेट गाला में कुछ फूड आइटम्स हैं, जो बैन हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में उन चीजों के बारे में बताया गया है, जिसका इस्तेमाल करने पर मेट गाला में पाबंदी है।पेंटिंग छूने पर पाबंदी
मेट गाला में लगी पेंटिंग को आप दूर से कितना ही निहार लें, लेकिन उन्हें छूना मना है। अगर ऐसा किया, तो इवेंट में शामिल होने से बैन किया जा सकता है।
प्याज और लहसुन पर भी पाबंदी
मेट गाला में लजीज व्यंजन से फूड मेन्यू सजा रहता है। लेकिन प्याज, लहसुन और चाइव्स से कुछ भी बनाने या खने के साथ इन्हें वहां लेने पर बैन है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां के लोगों का मानना है कि इन फूड आइटम्स को खाने से दुर्गंध आती है। इसके अलावा ब्रूशेटा भी नहीं खाया जाता क्योंकि लोगों का मानना है कि अगर इसका दाग लग गया, तो छुड़ाने में लेने के देने पड़ सकते हैं।सेल्फी के लिए भी बना था रूल
मेट गाला में सेल्फी लेने की भी मनाही थी। हालांकि, अब स्टार्स खुद की फोटो लेने में पीछे नहीं रहते। इस रूल को तोड़ा था 2017 में कायली जेनर ने। उन्होंने वॉशरूम से मिरर सेल्फी पोस्ट की थी। मेट गाला के किसी भी रूल को सेलेब्स सीरियसली ले लें, लेकिन जब बात सेल्फी लेने की आती है, तो ये नियम टूट ही जाता है।यह भी पढ़ें: Met Gala तक पहुंचा Urfi Javed का फैशन, ऐश्वर्या के भी स्टाइल को कॉपी करती नजर आईं ये हसीना