Met Gala 2024: इस साल क्या है 'मेट गाला' की थीम, कौन करेगा होस्ट, जानिए सबसे बड़े फैशन इवेंट के बारे में सबकुछ
मेट गाला 2024 को शुरू होने में अब बस एक दिन का समय बाकी है। हर कोई इस इवेंट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है। 6 मई को सबसे बड़े फैशन इवेंट यानी मेट गाला का आगाज होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस बार इसकी थीम क्या रखी गई है। इसे कौन होस्ट करने वाला है और कौनसे सेलेब्स इसका हिस्सा बनने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेट गाला यह एक ऐसा फैशन इवेंट है, जिसका इंतजार हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के लोगों को रहता है। फैशन लवर्स के लिए ये इवेंट किसी फेस्टिवल से कम नहीं है। इसका आयोजन 2005 के बाद से हर साल मई के पहले सोमवार को होता है। ऐसे में इस बार ये इवेंट 6 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाला है।
मेट गाला 2024 कई मायनों में इस बार खास होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस बार इसकी थीम क्या रखी गई है, कौन इसे होस्ट करने वाला है। कौन-कौन से सेलिब्रिटी इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Met Gala 2024 में हिस्सा नहीं लेंगी Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसके पीछे की वजह
कब और कितने बजे शुरू होगा इवेंट
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह इवेंट शाम को 5:30 बजे शुरू होता है और लगभग 8 बजे तक खत्म हो जाता है। इसमें शामिल होने के लिए हर गेस्ट को एक स्लॉट अलॉट किया जाता है।
क्या है इस साल की थीम
इस साल की थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन' रखी गई है, जो कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की स्प्रिंग 2024 प्रदर्शनी के टाइटल को दर्शाती है। स्लीपिंग ब्यूटी के तहत मशहूर हस्तियां चार शताब्दियों के अनूठे कपड़ों को पुनर्जीवित करते नजर आएंगे, जो इन्हें देखने वालों को फैशन से जुड़ा एक नया नजरिया देगी।