Move to Jagran APP

Oscar 2024 से पहले मालामाल हुए क्रिस्टोफर नोलन, Oppenheimer से कर ली इतनी तगड़ी कमाई, जानकर नहीं होगा यकीन

Christopher Nolan के निर्देशन में बनी फिल्म Oppenheimer साल 2023 की सबसे कमाई करने वाली फिल्म रही। मूवी ने इस साल कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए और अब फिल्म को Oscar 2024 में 13 नॉमिनेशन मिले हैं। विनर की अनाउंसमेंट से पहले एक खबर सामने आई है जिसे जान हर कोई हैरान हो सकता है। यह खबर क्रिस्टोफर नोलन की सैलरी को लेकर है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 09 Mar 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
क्रिस्टोफर नोलन ने ओपेनहाइमर से कमाए करोड़ों रुपये। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। परमाणु बम का आविष्कार करने वाले मशहूर अमेरिका वैज्ञानिक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक ओपेनहाइमर (Oppenheimer) को 2023 में रिलीज किया गया था। दिग्गज अभिनेता सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने ओपेनहाइमर का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) ने किया था।

इस बात में कोई शक नहीं है कि ओपेनहाइमर के लिए सिलियन मर्फी समेत सभी कास्ट ने मोटी फीस वसूली थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिस्टोफर नोलन ने कितनी सैलरी ली है? आपको जानकर हैरानी होगी कि सिलियन मर्फी या फिर रॉबर्ट डाउनी नहीं, बल्कि ओपेनहाइमर से जो सबसे ज्यादा मालामाल हुआ है वो हैं डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन।

क्रिस्टोफर नोलन ने ओपेनहाइमर के लिए कितनी फीस ली?

ओपेनहाइमर ने क्रिस्टोफर नोलन ने पहले वार्नर ब्रोस के साथ डील की थी, लेकिन ब्रोस से अलग होने के बाद क्रिस्टोफर ने यूनिवर्सल के साथ हाथ मिलाया। उन्होंने यूनिवर्सल से डील थी कि वह फिल्म के रेवन्यू में से शेयर लेंगे।

फोर्ब्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टोफ ने ओपेनहाइमर के लिए कुल 72 मिलियन डॉलर (करीब 6 सौ करोड़) वसूले थे, जिसमें बॉक्स ऑफिस कमाई, होम वीडियो बिक्री और शुरुआती स्ट्रीमिंग अधिकार शामिल हैं। यह टैक्स से पहले की कमाई है।

यह भी पढ़ें- Oscar Awards 2024: भारत में कब और कहां देख सकेंगे ऑस्कर 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग, नोट कर लीजिए डेट और टाइम

बढ़ेगी क्रिस्टोफर नोलन की कमाई?

दिलचस्प बात यह है कि क्रिस्टोफर नोलन की कमाई यहां थमी नहीं है। यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म नए स्ट्रीमिंग डील्स और दूसरे लाइसेंसिंग एग्रीमेंट्स भी हासिल कर रही है। ऐसे में क्रिस्टोफर की इससे भी अच्छी-खासी कमाई होगी। वह अब तक के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्देशक बन गए हैं।

ऑस्कर में ओपेनहाइमर का जलवा

ओपेनहाइमर को इस साल कई अवॉर्ड सेरेमनी में सम्मानित किया गया है। फिल्म को SAG 2024, BAFTA 2024, क्रिटिक्स च्वॉइस 2024 और गोल्डन ग्लोब 2024 जैसे अवॉर्ड्स मिले हैं। अब बारी 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2024 (Oscar 2024) की है। फिल्म को बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म समेत 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। क्रिस्टोफर बेस्ट डायरेक्टर के लिए भी नॉमिनेटेड हैं। अब देखना होगा कि फिल्म की झोली में कितने अवॉर्ड आएंगे।

यह भी पढ़ें- Oppenheimer On OTT: प्राइम वीडियो के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'ओपेनहाइमर', फ्री में होगी स्ट्रीम?