Move to Jagran APP

Oscar 2024 के लिए नॉमिनेट हुई निशा पाहुजा की To Kill A Tiger, झकझोर देगी कहानी

Oscar 2024 इस साल के अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हो गई है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए टू किल अ टाइगर को नॉमिनेट किया गया है। इसका निर्देशन भारत में जन्मीं निशा पाहुजा ने किया है। इस डॉक्यूमेंट्री की क्या कहानी है और इसे आप कहां देख सकते हैं। इस फीचर से जुड़ी सारी जानकारी जानिए यहां।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Published: Tue, 23 Jan 2024 09:18 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jan 2024 09:18 PM (IST)
निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री फीचर ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscars 2024: 96वें एकडेमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस यानी ऑस्कर्स 2024 की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। इस बार भारत ने नॉमिनेशन में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में जगह बनाई है। भारत की रहने वाली निशा पाहुजा की 'टू किल अ टाइगर' (To Kill A Tiger) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए नॉमिनेट किया गया है। 

ऑस्कर में नॉमिनेट हुई 'टू किल अ टाइगर' 

'टू किल अ टाइगर' का निर्देशन दिल्ली में जन्मी निशा पाहुजा ने किया है, जो टोरंटो में एमी-नामांकित फिल्म निर्माता हैं। इसका विश्व प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में हुआ था, जहां इस फिल्म ने बेस्ट कनाडाई फीचर फिल्म के लिए एम्प्लीफाई वॉयस अवार्ड जीता था। अब बारी ऑस्कर (Oscar 2024) की है। 

क्या है 'टू किल अ टाइगर' की कहानी?

पीटीआई के मुताबिक, 'टू किल अ टाइगर' झारखंड के एक गांव में हुए एक 13 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की कहानी है। एक पिता जो अपनी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले तीन लोगों को सजा दिलवाने के लिए पूरे समाज से लड़ जाता है। बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता रंजीत थाने के चक्कर लगाता है और FIR के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है।

View this post on Instagram

A post shared by Hot Docs (@hotdocs_)

हालांकि, इसके बाद रंजीत की मुश्किलें कम नहीं, उल्टा बढ़ जाती हैं। गांव वाले और नेता केस वापस करने के लिए उस पर बहुत दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। कठिनाइयों से लड़कर कैसे वह अपनी बेटी को न्याय दिलाता है, यह डॉक्यूमेंट्री उसी कहानी को दर्शाता है। इस फिल्म को कॉर्नेलिया प्रिंसिपे और डेविड ओपेनहेम ने प्रोड्यूस किया है। 

यह भी पढ़ें- हॉलीवुड में भी बनी Dev Anand की ये ब्लॉकस्टर मूवी, इस किले में शूट हुआ फिल्म का ये आइकॉनिक सॉन्ग

इन फिल्मों के साथ 'टू किल अ टाइगर' हुई नॉमिनेट

ऑस्कर में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए 'टू किल अ टाइगर' के साथ 'बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट', 'द इटरनल मेमोरी', 'फोर डॉटर्स' और '20 डेज इन मारियुपोल' भी इसी कैटेगरी में नॉमिनेट की गई हैं। ऑस्कर को 10 मार्च को लॉस एंजेलिस में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Oscar Awards 2024 Nominations: कब और कहां देखें ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशंस? ओपेनहाइमर और बार्बी में टक्कर?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.