Oscar Awards 2024 Nominations: कब और कहां देखें ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशंस? ओपेनहाइमर और बार्बी में टक्कर?
96th Academy Awards 2024 ऑस्कर अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा मार्च में आयोजित समारोह में की जाएगी। उससे पहले मंगलवार को इसके नॉमिनेशंस का एलान किया जा रहा है। भारत की आधिकारिक प्रविष्टि इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में कॉम्पीट करने गई थी मगर शॉर्ट लिस्ट में जगह नहीं बना सकी। इसी शॉर्ट लिस्ट से फिल्में नॉमिनेशंस के लिए चुनी जाती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscar Awards 2024 Nominations: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस का एलान होने में अब बस कुछ घंटों की ही देर है। भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम को नॉमिनेशंस की घोषणा की जाएगी। जिन फिल्मों का दबदबा रहने की उम्मीद है, उनमें ओपेनहाइमर, बार्बी, किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून शामिल हैं।
कब होगी नॉमिनेशंस की घोषणा?
96वें एकेडमी अवॉर्ड्स (96th Academy Awards) के नॉमिनेशंस की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 5.30 बजे (ET) की जाएगी। भारतीय समयानुसार, नॉमिनेशंस का एलान 23 जनवरी को ही शाम 7 बजे से होगा।
कौन करेगा नॉमिनेशंस की घोषणा?
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 के नॉमिनेशंस की घोषणा जैजी बीट्ज और जैक क्वेड करेंगे।कहां देखें ऑस्कर के नॉमिनेशंस?
भारत में 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस मंगलवार शाम को 7 बजे से इसके यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। एकेडमी लिंक https://www.oscars.org/how-to-watch/ पर भी नॉमिनेशंस देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Sundance Film Festival 2024 में गर्ल्स विल बी गर्ल्स से लेकर फ्रीडा तक, इन फिल्मों का फैंस को है इंतजार
'इंटरनेशनल फीचर फिल्म' में 15 फिल्में शॉर्ट लिस्ट
10 कैटेगरीज की शॉर्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। ये कैटेगरीज हैं- डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म, डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म, इंटरनेशनल फीचर फिल्म, मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग), एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म, साउंड और विजुअल इफेक्ट्स। भारत की 2018 इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी कॉम्पीट करने गई थी, मगर शॉर्ट लिस्ट में जगह नहीं बना सकी। जिन 15 फिल्मों का चुनाव शॉर्ट लिस्ट में किया गया है, वो नीचे दी गई हैं। इन्हीं में से पांच फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस में पहुंचेंगी।- “Amerikatsi” (Armenia)
- “The Monk and the Gun” (Bhutan)
- “The Promised Land” (Denmark)
- “Fallen Leaves” (Finland)
- “The Taste of Things” (France)
- “The Teachers’ Lounge” (Germany)
- “Godland” (Iceland)
- “Io Capitano” (Italy)
- “Perfect Days” (Japan)
- “Totem” (Mexico)
- “The Mother of All Lies” (Morocco)
- “Society of the Snow” (Spain)
- “Four Daughters” (Tunisia)
- “20 Days in Mariupol” (Ukraine)
- “The Zone of Interest” (United Kingdom)