66th Grammy Awards में नॉमिनेटेड है पीएम नरेंद्र मोदी का गाना, जानें कब और कहां देख सकेंगे अवॉर्ड शो?
Grammy Awards 2024 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 ( 66th Grammy Awards 2024 ) का आयोजन 4 फरवरी रविवार को रात 8.30 बजे से लॉस एंजिल्स के कॉम एरिना में आयोजित होगा। भारत समय के अनुसार 5 फरवरी की सुबह 6.30 बजे ग्रैमी अवॉर्ड्स होने जा रहे हैं । इस अवॉर्ड को म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर भी कहा जाता है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Grammy Awards 2024: हर साल की तरह इस साल भी संगीत की दुनिया के सबसे बड़े ग्रैमी अवॉर्ड्स होने जा रहा है। इस साल 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 (66th Grammy Awards 2024) का आयोजन रविवार को रात 8.30 बजे से लॉस एंजिल्स के कॉम एरिना में आयोजित होगा।
भारत समय के अनुसार 5 फरवरी की सुबह 6.30 बजे ग्रैमी अवॉर्ड्स होने जा रहे हैं। इस अवॉर्ड को म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इस बार क्या है नॉमिनेशन में खास।
यह भी पढ़ें- क्यों मचा है Oscars में 'बार्बी' और 'रॉबी' को लेकर हंगामा? अपने ही उठा रहे एकेडमी अवॉर्ड्स पर अंगुलियां
पीएम नरेंद्र मोदी का गाना भी हुआ नॉमिनेट
66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स इस साल भारत वासियों के लिए खास है। दरअसल, बीते दिनों नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई थी, जिसमें पीएम मोदी के लिखे एक गीत 'एबंडेंस इन मिलेट्स' को भी नॉमिनेट किया गया था। ये वही गीत है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगर फाल्गुनी शाह और गौरव शाह के साथ इस गाने को लिखा है। इस गाने का मतलब है “बाजरा में प्रचुरता”।
दुआ से लेकर जोनी मिशेल करेंगे परफॉर्म
इस अवॉर्ड शो में जाने माने सिंगर बिली इलिश, बिली जोएल, बर्ना बॉय, दुआ लीपा, जोनी मिशेल, ल्यूक कॉम्ब्स, ओलिविया रोड्रिगो, एसजेडए, ट्रैविस स्कॉट और यू2 जैसे सिगंर्स के परफॉर्म करने की खबर है। बता दें, इस अवॉर्ड शो में अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे, जिसमें रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एल्बम ऑफ द ईयर और सॉन्ग ऑफ द ईयर शामिल है।