बेस्ट एक्टर के लिए Oscar जीतने वाले पहले आयरिश एक्टर हैं Cillian Murphy, '28 डेज लेटर' के पलटी थी किस्मत
Oscar 2024 के लिए विनर्स की घोषणा हो चुकी है। इस बार कई लोगों को उनका पहला ऑस्कर नॉमिनेशन और अवॉर्ड मिला। ओपनहाइमर फिल्म से किलियन मर्फी भी नॉमिनेटेड थे। यह पहली बार था जब किलियन को नॉमिनेट किया गया और पहली ही बार में उन्होंने अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बचपन से एक्टिंग के शौकीन किलियन मर्फी ने जीत के बाद भावुक स्पीच दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscar Awards 2024: 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स (96th Acedemy Awards) के लिए विनर्स का एलान हो चुका है। यह पुरस्कार समारोह लॉस एंजलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया, जिस हसीन शाम का हिस्सा हॉलीवुड के कई सितारे रहे। ऑस्कर की रेस में बने रहे कई एक्टर्स में से कुछ ऐसे थे, जिन्हें पहली बार नॉमिनेट किया गया। इनमें से कुछ ने अवॉर्ड जीता, तो कुछ को निराशा हाथ लगी। पहली बार ऑस्कर जीतने वालों में 'ओपनहाइमर' के किलियन मर्फी (Cillian Murphy) शामिल हैं।
बेस्ट एक्टर बने किलियन मर्फी
किलियन मर्फी ने ओपनहाइमर (Oppenheimer) में अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। फिल्म में मर्फी ने एक साइंटिस्ट के रोल में ऐसा जादू बिखेरा कि हर तरफ उनकी एक्टिंग के चर्चे होने लगे। पब्लिक के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी मूवी की तारीफ की। वहीं, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के साथ ही किलियन मर्फी पहले आयरिश एक्टर भी बन गए हैं, जिन्हें इस कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।
अवॉर्ड पाकर इमोशनल हुए किलियन मर्फी
अपने करियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड पाकर किलियन मर्फी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्टेज पर उन्होंने डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और उनकी वाइफ एमा थॉमस का इमोशनल अंदाज में शुक्रिया अदा किया। किलियन मर्फी ने कहा, ''एक आयरिश एक्टर के तौर पर मैं बहुत-बहुत प्राउड फील कर रहा हूं।''किलियन मर्फी ने कहा कि वह क्रिस्टोफर नोलन और एमा थॉमस के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया और एक लंबे वक्त तक उन्हें सपोर्ट किया। उन्होंने कहा, ''मैं अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पा रहा हूं। एकेडमी को थैंक्यू। क्रिस नोलन और एमा थॉमस, यह सबसे साहसिक, एक्साइटिंग और क्रिएटिव सफर रहा। हमने उस आदमी के बारे में फिल्म बनाई, जिसने परमाणु बम बनाया और बेहतर अच्छे या बुरे के लिए हम ओपनहाइमर की दुनिया में जी रहे हैं। इसलिए मैं इसे हर जगह के पीस मेकर्स को डेडिकेट करना चाहूंगा।''
किताबें और संगीत के शौकीन हैं किलियन मर्फी
25 मई, 1976 को आयरलैंड में जन्मे किलियन मर्फी शिक्षकों के परिवार से आते हैं। उनकी मां फ्रेंच की टीचर हैं और पिता भी एजुकेशन डिपार्टमेंट में पढ़ाते हैं। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। किलियन ने आयरिश एक्ट्रेस वोन मैकगीनीज से शादी की है और उनके दो बेटे हैं। मर्फी को किताबें पढ़ने और संगीत का बचपन से शौक रहा है। 10 साल की उम्र में उन्होंने गाने लिखना और उसी के लिए परफॉर्म करना शुरू कर दिया था।
एक्टर बनने से पहले किलियन मर्फी ने थिएटर मे काम शुरू किया। उनका पहला स्टेज शो 20 की उम्र में 'डिस्को पिग्स' था, जिसमें उन्होंने एक टीनएजर की भूमिका निभाई थी। 2001 में इसी नाम की फिल्म बनी, जिसमें मर्फी ने अपने ही रोल को दोहराया था।