Selena Gomez को दोस्त से मिली थी एमी अवॉर्ड नॉमिनेशन की खबर, खुद सिंगर ने बताया मजेदार किस्सा
अभिनेत्री सेलेना गोमेज ( Selena Gomez ) 424 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब में से एक हैं । गोमेज ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत सात साल की उम्र में की थी । इसके बाद कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह दुनिया पर राज कर रही हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और सिंगर सेलेना गोमेज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सिंगर इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको को डेट कर रही हैं और जल्द उनसे शादी करने की भी खबर हैं।
इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने एमी अवॉर्ड नॉमिनेशन को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें पता चला था कि इतने बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई हैं।
वो मुझ पर हंसने लगी थीं
हर साल एमी पुरस्कार का आयोजन किया जाता है। यह टेलीविजन निर्माण पुरस्कार है व मनोरंजन पर केंद्रित है। इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्का, टोनी पुरस्कार और ग्रैमी पुरस्कार के बराबर माना जाता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस को एमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किए जाने के बारे में अपनी एक दोस्त के मैसेज से पता चला था। गोमेज ने अमेरिकी टीवी शो "एक्स्ट्रा" को बताया कि, "मुझे वास्तव में मेरे एक मित्र से बधाई मैसेज मिला तो मैंने पूछा, 'किस लिए? फिर वो मुझपर हंसने लगी और फिर मेरी टीम ने मुझे फोन करके बताया।यह भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड के नाम का पेंडेंट फ्लॉन्ट करती नजर आईं Selena Gomez, चेहरे की स्माइल लूट लेगी आपका दिल
'विजार्ड ऑफ वेवर्ली प्लेस' गाना है फेमस
बता दें, सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी, जब उन्होंने 'विजार्ड ऑफ वेवर्ली प्लेस' में अभिनय किया था और उसके बाद संगीत में एक सफल करियर बनाया। इसके अलावा उन्होंने मिस्ट्री कॉमेडी सीरीज में अच्छा काम किया था।