Super/Man The Christopher Reeve Story: संघर्ष देखकर कहेंगे Superman ही ऐसा कर सकता है, ट्रेलर आउट
1995 में हुए एक हादसे में क्रिस्टोफर रीव बुरी तरह जख्मी हो गये थे। गर्दन की हड्डियां टूटने की वजह से वो गर्दन के नीचे पैरालिसिस का शिकार हुए थे। इस हालत में भी वो सक्रिय रहे। इसमें परिवार का बड़ा योगदान रहा। क्रिस्टोफर की जिंदगी के इस पहलू पर डॉक्युमेंट्री बनाई गई है जो सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले सुपरमैन हेनरी कैविल को छोड़ दें तो पर्दे पर सुपरमैन की भूमिका निभाने वाले कलाकारों में क्रिस्टोफर रीव सम्भवत: सबसे लोकप्रिय होंगे। सत्तर-अस्सी के दौर में उन्होंने इस किरदार को जिस तरह पर्दे पर पेश किया, वो आज भी मिसाल है।
कद-काठी, चेहरा, स्टाइल... ऐसा लगता था कि उनसे बेहतर सुपरमैन हो ही नहीं सकता। मगर, पर्दे पर सुपरहीरो बनकर दुनिया बचाने वाले अभिनेता क्रिस्टोफर रीव की निजी जिंदगी दर्द से भरी रही। एक हादसे के बाद उनके जीवन का अहम हिस्सा व्हीलचेयर पर बीता, मगर उनका हौसला और संघर्ष के लिए जुझारूपन प्रेरणा से कम नहीं।
फिल्मों और सुपरमैन की शोहरत से इतर रीव की जिंदगी के इस पहलू पर वारनर ब्रदर्स ने डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाई है, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस डॉक्युमेंट्री का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया।
दुर्घटना के बाद रीव की जिंदगी
ट्रेलर में रीव की सुपरमैन फिल्मों की झलकियों के साथ दुर्घटना के बाद उनकी रिकवरी, परिवार के साथ बिताए पलों और समाज सेवी के तौर पर उनके लम्हों को दिखाया गया है। उनके बेटे और बेटी के इंटरव्यूज से पता चलता है कि रीव वाकई किसी सुपरमैन से कम नहीं। ट्रेलर में उनकी पत्नी के समर्पण और संघर्ष को भी रेखांकित किया गया है।
यह भी पढे़ं: रिलीज के और करीब पहुंची Superman, डायरेक्टर James Gunn ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट