हॉलीवुड तक पहुंची Deepfake की आंच, मशहूर सिंगर Taylor Swift की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर भड़के फैंस
Taylor Swift Deepfake Photos डीपफेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्रिएटेड फोटोज की शिकार टेलर स्विफ्ट बनी हैं जिसको लेकर बुधवार को सोशल मीडिया में खूब बवाल होता रहा। टेलर के फैंस ने इन तस्वीरों को हटाने के लिए हैशटैग भी चलाए। भारत में भी यह मसला पिछले दिनों खूब गरमाया जब रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया में सर्कुलेट हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से डीपफेक इमेज बनाकर किसी भी शख्स की छवि को चोट पहुंचाई जा सकती है। देश में रश्मिका मंदाना की डीपफेक फोटोज का मामला पिछले दिनों खूब गरमाया था। इस केस का मुख्य संदिग्ध पकड़ा जा चुका है।
डीपफेक तकनीक की ताजा शिकार इंटरनेशनल सिंगर टेलर स्विफ्ट बनी हैं, जिनकी अश्लील डीपफेक तस्वीरें एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आने के बाद उनके फैंस भड़क गये हैं। हालांकि, टेलर स्विफ्ट ने पूरे मामले पर अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। फैंस ने एक्स पर Taylor Swift AI ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया, ताकि आपत्तिजनक तस्वीरों को हटाने की कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढे़ं: Rashmika Mandanna Deepfake: रश्मिका मंदाना डीपफेक केस का आरोपी अरेस्ट, सामने आया एक्ट्रेस का पहला रिएक्शन
कई फैंस ने कमेंट करके इसकी कड़ी निंदा की। टेलर से पहले कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज न्यूड फोटो लीक का शिकार हो चुके हैं।
रश्मिका केस ने उठाया डीपफेक इशू
देश में भी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर तमाम एक्ट्रेसेज के डीपफेक फोटो और वीडियो सर्कुलेट होते रहे हैं। हालांकि, इस मामले ने रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद तूल पकड़ा था, जिसमें उस लड़की का चेहरा वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे से रिप्लेस कर दिया गया था। इस वीडियो को लेकर अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड और साउथ के सेलिब्रिटीज ने रश्मिका सपोर्ट करते हुए एक्शन लेने की मांग की थी।
Photo- Instagram/Rashmikaदिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था और हाल ही में इसके मुख्य अभियुक्त पकड़ा गया है। केंद्र सरकार के स्तर पर भी ऐसे मामलों में शीघ्र एक्शन लेने की हिदायत सोशल मीडिया साइट्स को दी गई है, जिसके मुताबिक ऐसी कोई शिकायत मिलने पर आपत्तिजनक कंटेंट को 36 घंटों के भीतर हटाना होगा।