79 साल की उम्र में Teri Garr का हुआ निधन, लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रही थीं Friends एक्ट्रेस
अमेरिकन टेलीविजन शो फ्रेंड्स में फोएब अबॉट बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने वालीं हॉलीवुड कॉमेडियन एक्ट्रेस टेरी गैर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। 1963 में फिल्मों में बतौर डांसर अपना करियर शुरू करने वालीं टेरी को उनकी फिल्म टूट्सी के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 11 अक्तूबर 1944 में जन्मी अमेरिकन एक्ट्रेस टेरी गैर(Teri Garr)का बीते दिन निधन हो गया। उन्होंने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। ऑस्कर से लेकर बाफ्टा और नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में अपनी फिल्मों के लिए नॉमिनेशन पाने वाली अभिनेत्री के निधन से उनके फैंस का दिल पूरी तरह से टूट गया है।
एक्टिंग से रिटायरमेंट ले चुकीं एक्ट्रेस आखिरी बार अमेरिकन सिटकॉम शो 'फ्रेंड्स' में नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने फोएब अबॉट सीनियर का किरदार अदा किया था। उनके पब्लिसिस्ट ने उनके निधन की वजह भी बताई।
कई बीमारियों के कारण हुआ एक्ट्रेस का निधन?
टेरी गैर के पब्लिसिस्ट हेइडी शेफर ने बताया कि मल्टीपल स्क्लेरोसिस में कॉम्प्लिकेशन की वजह से मंगलवार को लॉस एंजेलिस में एक्ट्रेस का निधन हुआ है। साल 2002 में एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया था कि तकरीबन दो दशक के बाद उन्हें ये पता चला था कि एमएस (multiple sclerosis) से ग्रसित हैं।यह भी पढ़ें: Liam Payne की Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे, तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से हुई थी मौत
साल 2017 में उन्होंने ब्रेन धमनीविस्फार(brain aneurysm) की सर्जरी करवाई और कुछ समय तक वह व्हीलचेयर पर ही रहीं। साल 2008 में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा था, "मुझे दोबारा खुद के पैरों पर चलना सीखना पडा, दोबारा बोलना और सोचना मैंने सीखा। मैं श्योर नहीं हूं कि ये हॉलीवुड में जरूरी है या नहीं"।