The Creator: सत्यजीत रे की इस फिल्म से प्रेरणा लेकर बनायी 'द क्रिएटर', निर्देशक का खुलासा
The Creator In Cinemas सत्यजीत रे ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्मकारों को प्रभावित किया है। द क्रिएटर के निर्देशक ने अपू ट्रिलॉजी पैनडेमिक में देखी और वो सत्यजीत रे के फैन हो गये। द क्रिएटर साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और इंसानों के बीच लड़ाई दिखायी गयी है। फिल्म भविष्य में सेट है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 28 Sep 2023 07:41 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'द क्रिएटर' 29 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के निर्देशक गैरेथ एडवर्ड्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म के बारे में प्रेरणा कहां से मिली।
जब उनसे विश्व स्तर पर भारतीय सिनेमा के प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सत्यजीत रे की 'द अपू ट्रिलॉजी' से प्रेरणा मिली है। आगे उन्होंने यह बताया कि उन्होंने पैनडेमिक यानी महामारी के दौरान सत्यजीत रे की ट्रिलॉजी देखी थी, जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया।
Friday Releases: सितम्बर के आखिरी हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये फिल्में, बढ़ेंगी 'जवान' की मुश्किलें?
इससे उन्हें दुनिया के उस हिस्से (पूर्व और दक्षिण एशिया) में साइंस फिक्शन फिल्म तैयार करने के लिए प्रेरणा और धैर्य मिला। हालांकि, शुरुआत में उन्हें थोड़ी घबराहट हुई, लेकिन 'द अपू ट्रिलॉजी' ने उन्हें उत्साहित कर दिया।
इस बीच उसी इंटरव्यू में, गैरेथ ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म के संगीत पर भी बहुत ध्यान दिया। निर्देशक ने फिल्म के संगीत के लिए प्रसिद्ध हंस जिमर का नाम चुना था। हालांकि, गैरेथ चाहते थे कि संगीतकार उस तरह का संगीत बनाये, जो उनकी सामान्य शैली नहीं है।