Move to Jagran APP

The First Omen Trailer: इस हॉरर फिल्म का ट्रेलर देख जिस्म में दौड़ जाएगी सिहरन, जानिए फ्रेंचाइजी का इतिहास

The First Omen ओमन फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म है। इसकी शुरुआत 1976 में हुई थी। द फर्स्ट ओमन अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसकी कहानी एक युवती पर केंद्रित है जो चर्च की सर्विस करने जाती है मगर वहां बुरी ताकतों की साजिश का पता चलता है। द फर्स्ट ओमन का निर्देशन अरकशा स्टीवेंसन ने किया है।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Published: Tue, 12 Mar 2024 08:27 PM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2024 08:27 PM (IST)
द फर्स्ट ओमन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फोटो- इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर फिल्मों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग होती है। डर में मनोरंजन ढूंढने वाले हॉरर फिल्मों की रिलीज का इंतजार करते हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, दुनिया के हर सिनेमा में कई बेहतरीन हॉरर फिल्में आई हैं। कॉन्ज्युरिंग, एनाबेल जैसी फिल्मों ने दुनियाभर में खूब कमाई भी की है। 

अब 20th सेंचुरी स्टूडियोज की हॉरर फिल्म द फर्स्ट ओमन रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह 1976 में आई फिल्म द ओमन का प्रीक्वल है और द ओमन फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म है। 

क्या है द फर्स्ट ओमन की कहानी?

इस साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म एक युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे चर्च की सर्विस के लिए रोम भेजा जाता है। उसका सामना ऐसी बुरी ताकत से होता है कि उसका अपना विश्वास डगमगाने लगता है। इस क्रम में उसे एक गहरी साजिश का पता चलता है, जो बुरी ताकतों को पैदा करने के लिए की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: First Horror Movie: बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म, नाम सुनते ही खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। फिल्म में नेल टाइगर फ्री, तौफीक बारहोम, सोनिया बरगा, राल्फ इनसेन, चार्ल्स डांस और बिल निघी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन अरकशा स्टीवेंसन ने किया है। बेन जैकोबी ने स्टोरी लिखी है, जबकि इसका स्क्रीनप्ले टिम स्मिथ ने अरकशा और कीथ थॉमस के साथ मिलकर लिखा है। 

कब होगी रिलीज?

द फर्स्ट ओमन 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कब शुरू हुई ओमन फ्रेंचाइजी?

ओमन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 1976 में आई थी। इसकी कहानी शैतान से जन्म लेने वाले बच्चे डैमियन थॉर्न पर केंद्रित थी, जो एंटीक्राइस्ट है। बड़ा होकर वो थॉर्न्स के बिजनेस पर अपना नियंत्रण करने की कोशिश करता है, ताकि प्रेसीडेंट बन सके।

यह भी पढ़ें: इन हॉरर फिल्मों ने भी जमकर फैलाई दहशत, वीकेंड वॉच में कर सकते हैं शामिल

1978 में दूसरी फिल्म डैमियन- ओमन 2 रिलीज हुई थी। 1981 में तीसरी फिल्म ओमन 3- द फाइनल कॉन्फ्लिक्ट आई। इसके 10 साल बाद 1991 में चौथी फिल्म ओमन 4- द अवेकनिंग रिलीज हुई थी। इसके 15 साल बाद पांचवीं फिल्म द ओमन 2006 में रिलीज हुई थी। यह इस सीरीज की पहली फिल्म का रीमेक थी।  

1995 में द ओमन और 2016 में डैमियन नाम से टीवी सीरीज भी आ चुकी हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.