The Gentlemen: सूट-बूट वाले गैंगस्टर्स की कहानी है नेटफ्लिक्स की सीरीज, Guy Ritchie की इस फिल्म का है स्पिन ऑफ
हॉलीवुड में फिल्मों के स्पिन ऑफ या सीक्वल्स वेब सीरीज और शोज के रूप में बनाने का चलन काफी पुराना है। The Gentlemen ऐसी सीरीज है जो निर्देशक गाय रिची की 2019 फिल्म का स्पिन ऑफ है यानी इस सीरीज की कहानी के तार फिल्म की कहानी से जुड़े हैं। कुछ इसी तरह का प्रयोग कोबरा काय के साथ भी किया गया है जिसकी सीक्वल सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर सात मार्च को अंग्रेजी सीरीज द जेंटलमेन रिलीज हो रही है। यह क्राइम कॉमेडी थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन गाय रिची (Guy Ritchie) ने किया है। विख्यात इंटरनेशनल सिंगर मैडोना के पति रहे रिची मुख्य रूप से सूट-बूट वाले गैंगस्टर्स और शरलक होम्स की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
द जेंटलमेन (The Gentlemen) सीरीज उनकी 2019 में इसी नाम से आई फिल्म का स्पिन ऑफ है। उन्होंने फिल्म की कहानी को ही सीरीज के रूप में विस्तार दिया है।
क्या है 'द जेंटलमेन' की कहानी?
कहानी के केंद्र में एडी हेलस्टेड है, जिसे विरासत में अपना पिता की ऐसी जायदाद मिलती है, जो अपने साथ मुसीबतों का पूरा संसार लेकर आती है। उस जायदाद पर जो विशाल घर बना है, उसकी हालत खस्ता है।यह भी पढ़ें: OTT Releases: महारानी की वापसी और इमरान हाशमी का शोटाइम, ओटीटी पर इस हफ्ते धमाल मचाएंगी ये 21 फिल्में और सीरीज
घर में काम करने वाले नौकर बगावत पर उतर आये हैं और एडी का भाई फ्रेडी कोक की लत का मारा है। एडी के पिता के साथ काम करने वाली सूसी ग्लास उसे इस जमीन के एक राज के बारे में बताती है।
सूसी बताती है कि इस घर का नया मालिक होने के नाते एडी को एक बड़ी रकम हर महीने मिला करेगी, जिसके बदले में उसे उन गतिविधियों को नजरअंदाज करना होगा, जो वहां गैरकानूनी ढंग से हो रही हैं। दरअसल, उसकी सारी जमीन पर अफीम की खेती होती है और वो माइकी पियरसन (यह रिची की फिल्म द जेंटलमेन का मुख्य किरदार है) के अफीम उगाने के कारोबार का हिस्सा बन चुकी है।