इस एक्टर के सामने Shah Rukh-Salman की करोड़ों की कमाई भी लगेगी चिल्लर, हर लाइन बोलने पर लेता है 1 मिलियन डॉलर?
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स जैसे शाह रुख खान-सलमान खान प्रभास और अक्षय कुमार जैसे सितारे एक-एक फिल्म के लिए कितने करोड़ की रकम चार्ज करते हैं ये जानते ही फैंस भी हैरान रह जाते हैं। हालांकि सिनेमा के इतिहास में एक ऐसा एक्टर है जो सबसे ज्यादा फीस चार्ज करता। शाह रुख खान-सलमान की फीस भी इस एक्टर के सामने बहुत कम है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर की फीस हमेशा से ही एक चर्चा का विषय रही है। करण जौहर से लेकर अनुराग कश्यप और फराह खान सहित कई निर्देशक-निर्माता ये कह चुके हैं कि सुपरस्टार्स एक फिल्म के लिए बहुत ज्यादा ही फीस लेते हैं।
सपोर्टिंग और साइड एक्टर्स को जहां लाखों की फीस मिलना भी मुश्किल है, वहीं शाह रुख खान से लेकर सलमान खान-अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बॉलीवुड के सितारे एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं। हालांकि, उन्हें दिन भर सेट पर लंबे-लंबे डायलॉग्स भी बोलने पड़ते हैं, अपना पूरा दिन शूटिंग को देना पड़ता है, तब जाकर उनके हाथ में इतना बड़ा अमाउंट आता है।
हालांकि, इन सुपरस्टार्स के बीच एक ऐसा एक्टर भी है, जिसको न ज्यादा डायलॉग्स में और न ही अपने रोल में एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ती है। वह एक-एक लाइन का मिलियन डॉलर चार्ज करता है। कौन है वह एक्टर, चलिए जानते हैं।
इस एक्टर ने पूरी मूवी में बोले सिर्फ इतने डायलॉग्स
शाह रुख खान और सलमान खान से कई गुना ज्यादा फीस चार्ज करने वाला ये सुपरस्टार कोई और नहीं, बल्कि कीनू रीव्स ( Keanu Reeves) हैं, जिन्होंने वाचोवस्की की फिल्म 'द मैट्रिक्स' के दोनों पार्ट्स में 'नियो' का किरदार अदा किया था। मैट्रिक्स के पहले पार्ट की जबरदस्त सफलता से जैसे ही कीनू रीव्स के स्टारडम को पुश मिला, उन्होंने तुरंत ही अपनी फीस बढ़ा दी।
यह भी पढ़ें: The Continental From The World of John Wick में मेल गिब्सन निभा रहे नेगेटिव किरदार, सत्तर के दौर की कहानी
रैंकर की एक खबर के मुताबिक, कीनू रीव्स ने 'मैट्रिक्स' के दोनों पार्ट्स के लिए 100 मिलियन डॉलर की फीस चार्ज की थी। दोनों फिल्मों में उनके सौ लाइन के डायलॉग्स भी नहीं होंगे। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि उन्हें पर लाइन या एक शब्द के लिए लिए कम से कम $159,000 मिलियन (13 करोड़) के आसपास मिले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले शायद ही सिनेमा के इतिहास में ऐसा कुछ हुआ है, जहां एक्टर को इतनी मोटी रकम दी गई है।