Shelley Duvall Death : हॉरर फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस शेली डुवैल का निधन, पार्टनर डैन ने दी जानकारी
‘द शाइनिंग’ और ‘फ्रैंकेनविनी’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस शेली डुवैल का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्ट्रेस को डायबिटीज था जिसकी वजह से उन्हें धीरे-धीरे और भी कई सारी दिक्कतें होने लगी थीं। शेली डुवैल के साथी डैन गिलरॉय ने इस दुखद खबर की पुष्टि की। ‘ब्रूस्टर मैकक्लाउड’ शेली की पहली फिल्म थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर फिल्म "द शाइनिंग" की जानी मानी एक्ट्रेस शेली डुवैल अब हमारे बीच नहीं है। उनका 75 साल की उम्र में निधन हो गया। डुवैल ने टेक्सास के ब्लैंको स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके पार्टनर डैन गिलरॉय ने इस खबर की पुष्टि की है।
डैन गिलरॉय ने बताया कि उन्हें भयंकर डायबिटीज था और इस बीच उनको कुछ ज्यादा ही कॉम्पलीकेशन्स हो गए थे जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। गिलरॉय ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा,' मेरी प्यारी, अद्भुत जीवन साथी और दोस्त ने हमें छोड़ दिया। हाल ही में उसे बहुत अधिक कष्ट सहना पड़ा लेकिन अब वह स्वतंत्र हैं। उड़ जाओ, खूबसूरत शेली।'
गिलरॉय ने ये भी बताया कि शेली अंतिम दिनों में चीजों से डरने लगी थीं। वहीं डैन ने भी खुलासा किया कि शेली को लगने लगा था कि उन पर हमला हो रहा है।
इस फिल्म से मिली खास पहचान
शेली का जन्म 7 जुलाई, 1949 को फोर्ट वर्थ, टेक्सास में हुआ था। शेली को सबसे पहले जाने माने फिल्म निर्माता रॉबर्ट ऑल्टमैन ने खोजा था । रॉबर्ट एक ऐसे निर्देशक हैं जो अपने रिच कैरेक्टर्स, सामाजिक आलोचना और तीखे व्यंग्य के लिए जाने जाते हैं। ऑल्टमैन ने उन्हें 1970 की डार्क कॉमेडी "ब्रूस्टर मैकक्लाउड" में कास्ट किया था। ऑल्टमैन की वजह से ही शेली का करियर काफी अच्छा रहा क्योंकि वो उन्हें काफी अच्छे रोल्स ऑफर करते थे।यह भी पढ़ें: Jennifer Lopez से तलाक लेना Ben Affleck को पड़ेगा महंगा, एक्टर की करोड़ों की संपत्ति में चाहती हैं बड़ा हिस्सा?